11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का होना है प्रैक्टिकल एग्जाम
यूपी बोर्ड ने सभी डीआईओएस को प्रैक्टिकल को जारी गाइड लाइन के अनुसार कराने का दिया निर्देश
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: बोर्ड परीक्षा की डेट घोषित करने में भले ही यूपी बोर्ड इस बार पिछड़ गया, लेकिन परीक्षाओं के कराने और प्रैक्टिकल कराने में बोर्ड ने फिर से बाजी मार ली। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के पहले चरण के समाप्ति के बाद शनिवार से दूसरे चरण की परीक्षा 8 मंडलों में हो रही है। दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में कुल 11 लाख 4 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बेहतर ढंग से आयोजन के लिए बोर्ड की तरफ से कुल 7992 परीक्षक भी तैनात किए गए हैं। दूसरे चरण की शुरू हो रहे प्रैक्टिकल परीक्षाओं में प्रयागराज मंडल, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रैक्टिल एग्जाम आयोजित होते हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 से 22 फरवरी तक इन मंडलों में आयोजित होगी।
प्रैक्टिकल की रिकार्डिग रखनी होगी सुरक्षित
बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार बोर्ड की तरफ से प्रैक्टिकल परीक्षाओं को सीसीटीवी की निगरानी में कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही इस रिकार्डिग की कापी सभी प्रिंसिपल को अपने पास सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। जिससे किसी भी प्रकार की जरूरत पर उसे बोर्ड तक पहुंचाया जा सके। वहीं हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं लास्ट इयर के तर्ज पर ही आंतरिक मूल्यांकन यानी प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर होगी। प्राइवेट स्टूडेंट्स अपने अग्रसारण केन्द्र के प्रिंसिपल से संपर्क करके अपनी प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होंगे।