प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक प्रायोगिक परीक्षा दो चरणों में संपन्न कराई जाएगी। पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मंडल में परीक्षा 20 से 27 अप्रैल तक होगी। दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडल में 28 अप्रैल से चार मई तक आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए कुल 7146 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इस बार परीक्षा विद्यार्थियों के विद्यालय में न होकर बोर्ड के बनाए परीक्षा केंद्र पर होगी। परीक्षकों की सूची में अनर्ह शिक्षक का नाम होने पर उसे काटकर प्रतीक्षा सूची से परीक्षक बनाने के निर्देश दिए गए हैैं। परीक्षकों को अपने साथ आधार कार्ड या मान्य पहचान पत्र साथ में रखना होगा। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।
उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य 23 से
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 अप्रैल से शुरू कराया जाएगा। सचिव के मुताबिक इस बार उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा का कार्य साथ-साथ कराया जाएगा, ताकि परिणाम घोषित करने में विलंब न हो।