प्रयागराज (ब्यूरो)।

तीन लेयर में खींचा गया है सुरक्षा का खाका
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 321 स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।
इन परीक्षा केंद्रों की मानीटरिंग के लिए कई लेयर में अफसरों की टीम लगाई गई है।
सभी तहसीलों के एसडीएम को परीक्षा के लिए जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए एसडीएम अपने-अपने तहसील क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की मानीटरिंग करेंगे।
इतना ही नहीं सभी एडीएम को भी परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एडीएम इस परीक्षा में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की भूमिका अदा करेंगे।
एसीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
परीक्षा की सुचिता के लिए सभी सेंटर पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
बताया गया यह भी गया है कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षा दो पालियों में ही होगी।
परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
ड्यूटियां सीधे ऑनलाइन बोर्ड द्वारा लगाई जा रही है। ताकि कोई भी जुगाड़ू या सेटिंग बाज शिक्षक स्वार्थ वश किसी स्कूल में अपनी ड्यूटी नहीं लगवा सके।
परीक्षा को लेकर की गई इन तमाम तैयारियों को लेकर आज डीएम की फाइनल बैठक होगी।


पानी, कैमरा और लाइट का है प्रबंध
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने का दावा विभाग के लोग कर रहे हैं।
बताया यह भी गया है कि सेंटर पर जिन कमरों में छात्र परीक्षा देंगे उसमें भी कैमरे का प्रबंध किया गया है।
इस कैमरे के जरिए अधिकारी सीधे लखनऊ से किसी भी सेंटर की स्थिति को देख सकेंगे।
परीक्षा केंद्रों पर पानी और लाइट के भी बेहतर प्रबंध होने की बातें अफसरों द्वारा कही गई हैं।
दावा तो यहां तक है कि जिन विद्यालयों में पानी कैमरा व लाइट के मुकम्मल इंतजाम नहीं रहे उसे सेंटर नहीं बनाया गया है।


डेस्क स्लिप का काम सेंटर्स पर शुरू
परीक्षा केंद्र बनाए गए स्कूलों में भी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हैं।
विद्यालय की तरफ से कमरों की साफ सफाई और टेबल रोल नंबर स्लिप चस्पा करने का काम किया जा रहा है।
डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सेंटर बनाए गए स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कई हिदायतें दी गई हैं।
हिदायत के अनुसार सेंटर के जिन कमरों मे बैठक पर परीक्षा छात्र देंगे वहां रखी बेंच और टेबल को सेनेटाइज किया जा रहा है।
यह भी कहा गया है कि खिड़कियों की कुंडी आदि को भी चेक करवा लिया जाय।
यूपी बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए भी स्कूलों में छात्र व छात्राओं की भीड़ लगी हुई है।


चेक की गयी कंट्रोल रूम की व्यवस्था
प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए लखनऊ में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। सोमवार को सभी केंद्रों की व्यवस्था आनलाइन जांची गई। सभी केंद्रों की कनेक्टिविटी, बिजली व्यवस्था और इंटरनेट व्यवस्था को देखा गया। लखनऊ के अधिकारियों ने डीआइओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से संपर्क कर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।

पिछले दिनों डीएम ने कंट्रोल रूम और स्ट्रांग रूम की व्यवस्था का जायजा लिया था। उन्होंने तीन बड़ी स्क्रीन लगाने के लिए निर्देशित किया था। उसमें से एक बड़ी स्क्रीन आ गई है। सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। मंगलवार को सभी जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मिटिंग बुलाई गई है। केंद्र व्यवस्थाओं की बैठक भी दो बजे होगी।
आरएन विश्वकर्मा, डीआइओएस