प्रयागराज (ब्यूरो)।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा-2023 के लिए तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 15 जुलाई को कराई जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा दो पालियों में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह आठ से 11.15 बजे तथा दूसरी पाली का समय दोपहर दो से शाम 5.15 बजे निर्धारित किया गया है।
परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के साथ बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि यह परीक्षाएं जनपद मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्धारित किए गए केंद्रों पर कराई जाएंगी। परीक्षा संपन्न कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए हाईस्कूल के 18,400 छात्र-छात्राओं ने तथा इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 26,269 विद्यार्थियों ने आनलाइन आवेदन किए थे। सचिव ने कहा है कि परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल अथवा कोई इलेक्ट्रानिक्स उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के रखरखाव की व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भांति स्ट्रांग रूम में डबल लाक अलमारी में रहेगी, जो कि सीसीटीवी से युक्त होंगे और वह 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। प्रश्नपत्रों के पैकेट केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सीसीटीवी कैमरे के सामने खोले और वितरित किए जाएंगे।
वेबसाइट अथवा विद्यालय से प्राप्त करें प्रवेश पत्र
सचिव ने कहा है कि परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट 222.ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अथवा पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से हस्ताक्षरित कराकर प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK