प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इंतजार का समय खत्म हुआ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए आवेदन की समय सारिणी घोषित कर दी है। पांच अगस्त तक संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थी आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। सभी आवेदनपत्र ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

नही तो देना होगा सौ रुपए विलंब शुल्क
जानकारी के मुताबिक कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थी कक्षा दस व 12 वीं में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा शुल्क पांच अगस्त तक जमा कर सकेंगे। विद्यार्थियों से प्राप्त शुल्क को चालान के जरिए कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि दस अगस्त है। संस्था के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की समय सीमा 16 अगस्त निर्धारित की गई है। यदि अभ्यर्थी दस अगस्त के बाद शुल्क जमा करेंगे तो प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ चालान कोषागार में जमा करना होगा। इसके लिए भी 16 अगस्त की समय सीमा निर्धारित है। विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क का विवरण वेबसाइट पर 20 अगस्त की मध्य रात्रि तक अपलोड किया जा सकेगा।

इन निर्देशों का करना होगा पालन
- 21 से 31 अगस्त तक वेब साइट पर आनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों के विवरण को चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि की जांच की जाएगी।
- इस दौरान वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन नहीं हो सकेगा। एक से दस सितंबर तक आनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण में वांछित संशोधन कर संस्था के प्रधान अपलोड कर सकेंगे लेकिन किसी भी नए छात्र का विवरण अपलोड करना स्वीकार्य नहीं होगा।
- 30 सितंबर तक संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली एवं तत्संबंधी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा की जा सकेगी।
500 और 600 रुपए शुल्क निर्धारित
बताया गया कि संस्थागत हाईस्कूल के छात्र छात्राओं को 500 रुपये, हाईस्कूल क्रेडिट सिस्टम संस्थागत के लिए 200 रुपये देने होंगे। हाईस्कूल व्यक्तिगत वर्ग के लिए 706 रुपये और इसी कक्षा में व्यक्तिगत क्रेडिट सिस्टम का शुल्क 306 रुपये, हाईस्कूल विनिमय के तहत अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए 206 रुपये कोषागार में जमा कराने होंगे। इंटरमीडिएट के संस्थागत अभ्यर्थियों को 600 रुपये व्यक्तिगत वर्ग के लिए 806 रुपये, इंटरमीडिएट विनियम के तहत अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए 206 रुपये कोषागार में जमा कराना होगा।

क्लास 9 और 11वीं के लिए भी तिथि घोषित
इसी क्रम में यूपी बोर्ड ने विद्यालयों में पढऩे वाले सत्र 2024-25 के कक्षा नौ और 11 के विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि घोषित कर दी है।
कक्षा नौ व 11 में प्रवेश की अंतिम तिथि पांच अगस्त तय है। 20 अगस्त तक परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण व सन्निरीक्षा के फलस्वरूप हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों के कक्षा 11 में प्रवेश लिए जा सकेंगे। 25 अगस्त तक संस्था के प्रधान कक्षा नौ और 11 में पढऩे वाले विद्यार्थियों का अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से चालान के जरिए कोषागार में जमा कराएंगे। इसी तिथि तक विद्यार्थियों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकेगा। 26 से पांच सितंबर तक अपलोड विद्यार्थियों के विवरण की जांच की जाएगी। यदि किसी प्रकार की विसंगति है तो उसे ठीक करने का समय छह से 20 सितंबर तक दिया जाएगा। 30 सितंबर तक संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली व उससे संबंधित कोषपत्र की प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा।

वर्ष 2025 की कृषि भाग एक की परीक्षा में शामिल होने वाले कक्षा 11 के विद्यार्थियों का अग्रिम पंजीकरण आवेदन परिषद की वेबसाइट ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर अपलोड किया जाएगा। 10 व 12वीं के परीक्षार्थियों के आवेदन की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है।
दिव्यकांत शुक्ला, सचिव, यूपी बोर्ड