यूएसए में हुआ 20 हजार करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात
यूएसए में निर्यात तीन गुना बढ़ाकर 60 हजार करोड़ करने का लक्ष्य
प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता है। यहां बिना झिझक निवेशक आ सकते हैं। सरकार हर संभव मदद देने को तैयार है। ग्लोबल पार्टनरशिप को बढ़ाने का प्रयास हो रहा है। उत्तर प्रदेश का इसमें अहम योगदान है। यह दावा कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शुक्रवार को किया। वह अपने राजापुर स्थित निवास पर अमेरिकन चैंबर्स आफ कामर्स के इंडिया चैप्टर की ओर से आयोजित 29वें एजीएम कार्यक्रम को आनलाइन संबोधित कर रहे थे।
अमेरिका के साथ स्ट्रेटजिक पार्टनर बनकर करेंगे काम
उन्होंने कहा कि अमेरिका व उत्तर प्रदेश के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजूबत करने के लिए स्ट्रेटजिक पार्टनर के रूप में कार्य किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश से यूएसए में 20 हजार करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात हुआ है। अगले दो साल में 60 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में पीडब्ल्यूसी के साथ मिलकर ग्लोबल सप्लाई चेन के लिए रिपोर्ट तैयार कराई गई है। इसमें एक चैप्टर यूएसए के लिए तैयार कराया गया है। उन्होंने साफ्ट इंटरवेशन के जरिए फूड प्रोसेसिंग, लेदर, एग्रो बेस्ड प्रोडक्ट तथा पारंपरिक उत्पादों आदि का निर्यात बढ़ाने पर बल दिया गया है। अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई डा। नवनीत सहगल ने प्रजेंटेशन के लिए उद्यमियों को निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट एंड चीफ एक्जिक्यूटिव लाकहेड माíटन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, विलयम ब्लेयर, डायना फिलिप आदि ने विचार रखे।