प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने हिंदी हॉस्टल को 29 साल 11 महीने के लिए एक रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से लीज पर लिया है। इस बार में यूनिवर्सिटी की पीआरओ डॉ। जया कपूर ने बताया कि एक्जीक्यूटिव काउंसिल से एप्रूवल मिलने के बाद करार को लेकर पेपर वर्क शुरु हो गया है। एक माह के अंदर सभी पेपर वर्क पूरा कर लिया जाएगा। सोमवार को हिंदू हॉस्टल के संरक्षक को धन्यवाद देने के लिए यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो। एनके शुक्ला भी पहुंचे थे। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी द्वारा हिंदू हॉस्टल को लीज पर लेने से वहां की व्यवस्थाओं में भी काफी हद तक सुधार होगा। साथ ही हॉस्टल की सुविधाओं में इजाफा होगा और छात्रों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकेगी। जिससे छात्रों को अधिक लाभ हो सकेगा।
25 सालों से चल रहा था प्रयास
हिंदू हॉस्टल का निर्माण दूरदर्शी राष्ट्रवादी नेता और महान शिक्षाविद् भारत रत्न महामना पं। मदन मोहन मालवीय ने पूरी तरह दान के रुप में एकत्र किए गए ढ़ाई लाख रुपए से निर्माण कराया था। हिंदू हॉस्टल के गौरवमयी पुराछात्रों में पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा, राष्ट्रवादी नेता गोविंद बल्लभ पंत, पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर, कवि फिराक गोरखपुरी, सुमित्रानंदन पंत, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला आदि शामिल रहे। असिस्टेंट पीआरओ डॉ। चितरंजन ने बताया कि हॉस्टल को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को लीज पर देने के लिए हॉस्टल की सोसाइटी की ओर से पिछले 25 सालों से प्रयास किया जा रहा था। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। लंबे पत्राचार के बाद यह कार्रवाई की पूरी की जा सकी है।