प्रयागराज (ब्यूरो)। डीआरएम ऑफिस में नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की मिनिस्ट्रियल शाखा द्वारा
सभा आयोजित की गई। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सहित संकेत एवं दूरसंचार के सभी डिपो में ओपीएस की बहाली के लिए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत एनसीआरएमयू के महामंत्री कामरेड आर डी यादव के दिशा निर्देश व कामरेड डीएस यादव के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ओल्ड पेंशन स्कीम जो पहले थी वही पेंशन हम सभी कर्मचारियों को चाहिए न कि संशोधित पेंशन। इसके अलावा शाखा समिति की बैठक में डीआरएम आफिस की अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान - सफाई महिला कर्मचारियों के लिए कामन रूम /चेंज रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर चर्चा हुई।
मशाल जुलूस में शामिल होने की अपील
21 मई को संयुक्त रूप से होने वाले मशाल जुलूस में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल के लिए सभी कर्मचारियों से अपील की गई। इस अवसर पर प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे प्रयागराज मंडल के संयुक्त मंडल मंत्री कामरेड सईद अहमद ने एकजुटता पर जोर दिया। डीआरएम ऑफिस मिनिस्ट्रियल ब्रांच के शाखा मंत्री कामरेड नागेंद्र बहादुर सिंह ने वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता /सामान्य एसके सिंह के द्वारा लिफ्ट पर एक टेक्नीशियन की उपलब्धता कराए जाने और डी आर एम ऑफिस में समय से एयर कूलिंग सिस्टम व वातानुकूलन की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराने के लिए धन्यवाद दिया। शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामरेड फूल चंद्र वरिष्ठ खंड अभियंता ड्राइंग से सहायक मंडल इंजीनियर पद पर चयनित हो गए। उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद देते हुए एक स्वर में बधाई दिया। सभा की अध्यक्षता कामरेड एसके सिंह ने किया। इस मौके पर कामरेड फूलचंद, बृजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, वेद प्रकाश, अलका देवी, एनसीआरएमयू यूथ ब्रिगेड के कन्वीनर नितेश वर्मा, कोषाध्यक्ष वैभव सक्सेना, विपिन मिश्रा, जितेंद्र सोनी, आनंदी देवी पुष्पा देवी, वसीमा, शशि, ममता यादव, वीना सिंह, गीता देवी, जितेंद्र सोनी, चंदन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।