प्रयागराज ब्यूरो । गोवा के मडगांव में 2 मई से आयोजित होने वाली अखिल भारतीय फोनेक्स कप हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर 19 बालिका हैंडबॉल टीम घोषित कर दी गई। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान टीम की घोषणा प्रयागराज जिला हैंडबॉल संघ के सचिव कौशल दीक्षित ने की। उत्तर प्रदेश स्कूली टीम के चयनकर्ता व एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के खेल शिक्षक रविंद्र मिश्रा ने बताया उत्तर प्रदेश टीम की कमान अयोध्या की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आराधना त्रिपाठी को सौंपी गई है। जबकि टीम का उप कप्तान मुस्कान चौहान को बनाया गया है।
बालिका टीम इस प्रकार से है
टेनिस में खिलाडिय़ों ने दिखाया हुनर
प्रयागराज-टेनिस डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आजाद पार्क स्थित
इलाहाबाद जिमखाना टेनिस एकेडमी में
टीएन वैश मेमोरियल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले सैफ इकबाल के अलावा रेफरी मोहम्मद असद ने विशिष्ट अतिथियों का पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। बालक अंडर 12 के क्वार्टर फाइनल में किंजलक श्रीवास्तव, यश यादव, सिद्धार्थ गुप्ता ने जीत प्राप्त की है। अंडर 14 के क्वार्टर फाइनल में रोशांत जायसवाल, मोहम्मद फाज, वैभव सरोज ने जीत हासिल की है। अंडर 16 के क्वार्टर फाइनल में यश पटेल, तेजस दयाल, रोशांत जायसवाल, अभ्युदय सिंह ने कामयाबी हासिल की है। बालक अंडर 18 के कार्यक्रम में ईशान सिंह राणा, अभ्युदय सिंह, यश पटेल ने जीतकर सूची में नाम दर्ज किया है। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि कर्नल एलबी सिंह तथा डॉ अभिषेक वैश ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाकर कार्यक्रम को समाप्त किया।