सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक चलेगी वोटिंग, फिर होगी मतों की गिनती

शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख की दो सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। अब 21 सीटों पर शनिवार को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए सभी विकास खंड कार्यालयों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक होने वाले मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इस दौरान मतदान स्थल तक मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित होगा। मतदान खत्म होते ही वहीं पर मतों की गणना शुरू हो जाएगी।

23 ब्लाक हैं जिले में

जिले भर में ब्लाक प्रमुख की 23 सीटें हैं। इन ब्लाक प्रमुखों का चुनाव 2086 क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) करेंगे। आठ जुलाई को नामांकन कराया गया था। दिनभर चली नामांकन प्रक्रिया में 60 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था। उसमें से कौंधियारा का एक का पर्चा खारिज हो गया था तो कुल 59 प्रत्याशी मैदान में थे। शुक्रवार को नाम वापसी थी। सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक छह उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया। इसमें प्रतापपुर और कौंधियारा में दो-दो प्रत्याशी ही थे। इन दोनों ब्लाकों में एक-एक प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया। ऐसे में कौंधियारा से सपा प्रत्याशी इंद्रकांत मिश्रा और प्रतापपुर से भाजपा प्रत्याशी शैलेश यादव निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हो गए है। इन दोनों ब्लाकों के अलावा फूलपुर से एक, सहसों से एक और कौडि़हार से दो प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया।

नाम के आगे लिखनी होगी वरीयता

इसमें प्रत्याशी का कोई चुनाव चिह्न नहीं होता है। बल्कि उनके नाम के आगे वोटर को वरीयता क्रम में वोट देना होगा। इसमें वोटर सभी प्रत्याशी को वरीयता क्रम में वोट देते हैं। वह किसी को पहली वरीयता को किसी दूसरी या तीसरी वरीयता का वोट दे सकते हैं। तीन बजे तक वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। शाम तक सभी के परिणाम आ जाएंगे।

बदले गए भगवतपुर के चुनाव अधिकारी

चुनाव से पहले भगवतपुर ब्लाक के चुनाव अधिकारी बदल दिए गए हैं। यहां पर एसआर यादव चुनाव अधिकारी थे। उनको हटाकर अब जितेंद्र कुमार सिंह को वहां पर चुनाव अधिकारी बनाया गया है।