प्रयागराज (ब्यूरो)। कालिंदीपुरम निवासी यासिर ईंट-बालू का सप्लाई करता था। वहीं लखनऊ निवासी सुल्तान भूसा का कारोबार करता था। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे लगते थे। गुरुवार दोपहर दो बजे करीब दोनों की बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ। डाक्टरों ने पुलिस को बताया कि यासिर के सिर में एक गोली पिस्टल की मिली, जबकि पेट में तमंचे से गोली मारी गई थी। इस कारण पेट में करीब 15 से अधिक छर्रे मिले। जबकि सुल्तान के सिर में दो व सीने में एक गोली पिस्टल से मारी गई थी। सिर में लगी एक गोली आर-पार हो गई, जबकि दो बुलेट शरीर से मिली। बता दें कि बुधवार दोपहर प्रापर्टी के विवाद में मामा-भांजे की हत्या दीपक कुमार के घर में गोली मारकर की गई थी। यासिर के बड़े भाई ने दीपक विश्वकर्मा समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उठ रहे सवाल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ऐसे में यह जांच का विषय हो गया है कि अगर दीपक ने पिस्टल से फायरिंग की थी तो तमंचे से गोली किसने चलाई थी। फिलहाल घटना को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद स्वजनों में आक्रोश व्याप्त रहा। कुछ लोगों ने पोस्टमार्टम में देरी होने पर हंगामा करने के प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया। दोनों बाडी का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में कालिंदीपुरम स्थित कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां शाम को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।