प्रयागराज (ब्यूरो)। दरअसल, रमेश चंद्र शुक्ला व अन्य ने सरकारी बंजर भूमि पर कूटरचना कर फर्जी कागज तैयार लिया था। आरटीओ ऑफिस के पीछे 25 करोड़ रुपए की 20 बीघा सरकारी जमीन का बड़ा हिस्सा बेच दिया था। कई लोगों ने इसपर घर भी बना लिए हैं। पीडीए व पुलिस के सहयोग से इस जमीन को भूमाफिया से बुलडोजर चलाकर खाली करा लिया गया है। एसडीएम सदर सौरभ भट्ट, राजस्व कर्मी ऋतुकेश, अंशुमान सिंह, पीडीए के अधिकारी व भारी पुलिस बल ने बुलडोजर चलवा कर सरकारी जमीन को मुक्त करा लिया है।

अवैध घरों का तैयार हो रहा ब्यौरा

पीडीए ने उस सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने घरों का ब्यौरा भी अब तैयार करना शुरू कर दिया है। यहां रह रहे लोगों को नोटिस देकर अवैध रूप से बने घरों को ध्वस्त करने की तैयारी है। राजस्व विभाग व एसडीएम ने सदर ने डीएम संजय खत्री को इस कार्यवाही की रिपोर्ट पेश कर दी है। खाली कराए गए गाटा संख्या और उसका पूरा भी दिया गया है।