प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल हत्याकंाड में शामिल पांच आरोपियों पर डीजीपी डीएस चौहान ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित किया है। वारदात के दस दिन बीतने के बाद भी आरोपियों के पकडऩे नही जाने पर शासन ने यह रविवार को यह कदम उठाया है। पांच आरोपितों में अरमान, असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर का नाम शामिल है। घटना की सीसीटीवी फुटेज में यह सभी बंदूक और बम से हमला करते नजर आ रहे हैं। माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता का नाम भी एफआईआर में दर्ज है लेकिन डीजीपी ने उस पर इनाम घोषित नही किया है।

सफलता की आस में पुलिस
हत्याकांड को दस दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस को आरोपियों को पकडऩे में सफलता नही मिली है। उनकी तलाश में पुलिस सभी तरह के हथकंडे अपना रही है। पहले प्रयागराज कमिश्नरेट ने आरोपियों पर पचास हजार का इनाम घोषित किया था लेकिन अब शासन ने इसे बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया है। इससे साबित होता है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साम, दाम, दंड और भेद सभी रास्ते अपना रही है। यह भी बता दें कि जिन पांच आरोपियों पर पुलिस ने ढाई लाख का इनाम घोषित किया है उनमें दो ऐसे नाम हैं जो एफआईआर में दर्ज नही थे। इनमें साबिर और अरमान को शामिल किया गया है। यह अब ढाई लाख के इनामिया अपराधी हैं। जिन्होंने उमेश पाल हत्याकांड में जबरदस्त भूमिका निभाई थी।

लगातार चल रही है कार्रवाई
ऐसा नही है कि पुलिस इस मामले में शांत है। लगातार कोशिशें जारी हैं। अब तक डेढ़ सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। अब तक अतीक के तीन करीबी जफर, सफदर और माशूक प्रधान पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा चुकी है। इसमें चकिया का उस घर का गिरा दिया गया है। जिसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन व उसके बच्चे पनाह ले रखे थे। जिसे गिरा दिया गया है। इसके अलावा राजरूपपुर स्थित अतीक को असलहा सप्लाई करने वाले सफदर और फाइनेंसर प्रधान माशूक का घर भी ढहा दिया गया है।

एफआईआर में इनका नाम है दर्ज
- अतीक अहमद
- अशरफ अतीक का भाई
- शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद
- गुडडू मुस्लिम
- गुलाम
- अतीक अहमद का पुत्र
- अतीक अहमद के अन्य पुत्र
- नौ साथी नाम पता अज्ञात
- अतीक अहमद के अन्य सहयोगी

इन धाराओं में दर्ज एफआईआर
147/148/149/302/307/120बी/506/34 आईपीसी एवं 3 विस्फोटक पदार्थ अधि। व 7 सीएलए एक्ट

इनाम वालों में इन बदमाशों का नाम
- अरमान पुत्र शमीम निवासी एमजी मार्ग थाना सिविल लाइन
- असद पुत्र अतीक अहमद निवासी 95 चकिया थाना खुल्दाबाद
- गुलाम पुत्र मकसूदन निवासी मेंहदौरी थाना शिवकुटी
- गुडडू मुस्लिम पुत्र शफीक निवासी लाला की सराय थाना शिवकुटी
- साबिर पुत्र नसीम निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती