प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संज्ञानात्मक और व्यवहारिक विज्ञान संस्थान 'सीबीसीएसÓ द्वारा कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए क्षेत्रीय ब्रेन बी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कोरोना वायरस महामारी के बाद सीबीसीएस ने इस वर्ष फिर से इस प्रतियोगिता को इसके 9वें संस्करण से पुन: आरंभ किया। बता दें ब्रेन बी सीबीसीएस की एक पहल है जहां प्रयास किया जाता है कि स्कूल के छात्रों को तंत्रिका विज्ञान 'न्यूरोसाइंसÓ और मानव मस्तिष्क को पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें विभिन्न प्रकार के तंत्रिका विज्ञान शोध में शामिल होने का और जैविक मस्तिष्क विज्ञान को एक पेशेवर अवसर के रूप मेें भी देखने का भी मौका मिलता है। यह हाई स्कूल के छात्रों के लिए एक गैर-लाभकारी प्रतियोगिता है जो तंत्रिका विज्ञान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने का अवसर भी प्रदान करती है।

ट्राफी देकर किया पुरस्कृत

प्रतियोगिता में ब्वॉयज हाईस्कूल इलाहाबाद के उज्जवल श्रीवास्तव ने ब्रेन

बी 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जहां आरिफ खान ब्वॉयज हाईस्कूल के आरएस खान और सेंट जोसेफ स्कूल के आदित्य उपाध्यक्ष ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। डॉक्टर केपी सिंह और डॉक्टर शिवकुमार शर्मा ने विजेताओं को सर्टिफिकेट तथा ट्रॉफी देकर उनको पुरस्कृत किया।

आशाजनक कैरियर के रूप में देखें

सीबीसीएस की प्रमुख प्रो। भूमिका आर। कर ने अनुसंधान के एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में मस्तिष्क विज्ञान के तेजी से उभरने के बारे में बात की। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे सीबीसीएस में किए जा रहे काम में सम्मिलित हों तथा दिमागी एवं संज्ञानात्मक विज्ञान को एक आशाजनक करियर के रूप में देखें।

अभिभावकों ने भी बढ़ाया उत्साह

इलाहाबाद के 11 स्कूलों से 22 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। हर छात्र के साथ एक अभिभावक उनके संग प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए आए थे। यह प्रतियोगिता सीबीसीएस के संकाय एवं छात्रों द्वारा आयोजित की गई थी जिसके सीबीसीएस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शिवकुमार शर्मा और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग से डॉक्टर के पी सिंह इस प्रतियोगिता के जज थे। इलाहाबाद स्थानीय ब्रेन बी की तकनीकी टीम में एमएससी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी सम्मिलित थे, जहां हर्षिता वासुदेवन ने क्विजमास्टर की भूमिका निभाई।