इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट बनाने को लेकर शुरू की तैयारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने भी सेकेंड इयर व लास्ट इयर के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया था। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी अपने निर्णय को पूरा करने की तैयारी में जुट गया है। यहीं कारण है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से 15 जून तक बीए, बीएससी और बीकॉम लास्ट इयर का रिजल्ट जारी कर देगा।

सुरक्षा को देखते हुए हुआ था निर्णय

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से यूनिवर्सिटी व सभी संघटक डिग्री कालेजों के यूजी फाइनल इयर के स्टूडेंट्स को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रमोट करने का निर्णय लिया गया था। इन स्टूडेंट्स को उनके लास्ट दो सालों में मिले अंक के आधार पर 7 परसेंट अतिरिक्त अंक के साथ प्रमोट किये जाने का फैसला हुआ था। हालांकि, अभी तक परिणाम जारी नहीं किया जा सका है। ऐसे में स्टूडेंट्स लगातार यूनिवर्सिटी प्रशासन से जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। स्टूडेंट्स का कहना है कि सूबे में दरोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 15 जून तक बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी का स्नातक होना अनिवार्य है। साथ ही वह फार्म भरने की लास्ट डेट के पहले ग्रेजुएट हो चुके हो। ऐसे में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने रिजल्ट शीघ्र जारी करने का फैसला लिया है। साथ ही पीजी के रिजल्ट बनाने की भी तैयारी जारी है।

यूजी थर्ड इयर के रिजल्ट 15 जून तक जारी कर दिए जाएंगे। एग्जाम कंट्रोलर आफिस लगातार इस कार्य में जुटा है।

डॉ। चित्तरंजन कुमार, एपीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी