प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हत्या के बाद शालिनी की बॉडी को बोरी में भरकर कातिलों द्वारा पोलो ग्राउंड के कुएं में फेंका गया था। इस मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस उसके प्रेमी रवि तक जा पहुंची। रवि को पुलिस रविवार रात ही बॉडी मिलने के बाद हिरासत में ले ली थी। कत्ल और कातिलों की बाबत उससे पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की गई। हिरासत में लिए गए रवि द्वारा पुलिस को कई मोबाइल नंबर बताए गए। एक-एक करके आठ से दस मोबाइल नंबर प्रकाश में आए। उस सारे मोबाइल नंबरों का अब पुलिस सीडीआर निकालने में जुट गई है। सीडीआर प्राप्त करने के लिए पुलिस द्वारा वह सारे नंबर एक्सपर्ट के पास भेजे गए हैं। पुलिस का मानना है कि सीडीआर आने के बाद युवती की हत्या में शामिल कई और युवकों के नाम सामने आएंगे। मौका-ए-वारदात और बॉडी की कंडीशन को देखते हुए पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि इस मर्डर का कोई एक शख्स अंजाम नहीं दे सकता। कातिलों की संख्या कम से कम तीन से चार रही होगी।

युवती से आरोपित अक्सर करते थे बात
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को युवती के पिता राजेंद्र कुमार धुरिया निवासी शिलाखाना तेलियरगंज शिवकुटी तहरीर दी गई। तहरीर में उसके जरिए रवि कुमार ठाकुर पुत्र उमेश ठाकुर निवासी नवाब यूसुफ रोड लोको कॉलोनी सिविल लाइंस व हरि ओम विश्वकर्मा पुत्र रामप्रताप विश्वकर्मा निवासी टिकैया थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट हाल पता चांदपुर सलोरी शुक्ला मार्केट कर्नलगंज पर शालिनी की हत्या के आरोप लगाए गए हैं। राजेंद्र धुरिया ने पुलिस को तहरीर में बताया है कि इन्हीं दोनों की उसकी बेटी शालिनी से मोबाइल पर अक्सर बातें किया करते थे। तहरीर पर पुलिस ने रवि ठाकुर व हरिओम विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इनमें से रवि हिरासत में है। आरोपित हरिओम की तलाश में पुलिस देर रात तक जुटी रही। हालांकि कत्ल का कारण अब भी साफ नहीं हो सका है। पुलिस का मानना है कि हरिओम की गिरफ्तारी व जांच के बाद ही कत्ल के कारण का कारण पता चल सकेगा।

तीन से चार की संख्या में रहें होंगे कातिल
क्योंकि गला घोंट कर युवती की हत्या के बाद जिस तरह से बॉडी को बोरी में भरा गया था वह किसी एक शख्स के बस की बात नहीं है। बोरी में भरी हुई बॉडी को निश्चित रूप से किसी चार पहिया गाड़ी से पोलो ग्राउंड तक लाया गया होगा। ग्राउंड के गेट बंद रहते हैं इसलिए वह गाड़ी कुएं तक नहीं जा सकती। ऐसे में कातिलों को गाड़ी रोड पर ही खड़ी किए होंगे। ग्राउंड के अंदर कुआं रोड से काफी दूर है। ऐसे में अकेले कुएं तक बॉडी ले जाकर कोई अकेले नहीं फेंक सकता। ऐसे में माना यह जा रहा है कि कत्ल में कातिलों की संख्या कम से कम तीन या चार की रही होगी।

युवती के पिता द्वारा दी गई तहरीर में दो लोगों पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। तहरीर पर दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। सीडीआर रिपोर्ट के आने और जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारण सहित अन्य बातें मालूम चल सकेंगे।
वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस