प्रयागराज ब्यूरो, बलिया के करइया बगडोरा नगरा का मूल निवासी हरी किशन प्रसाद (30) पुत्र राम नरायण सरायइनायत थाना क्षेत्र के भागीपुर में किराये के मकान पर रहता था। बताया जाता है कि वह रविवार को अपने दोस्त वरूण भारतीया उर्फ दीपू (20) पुत्र रामू भारतीया एवं वरूण के पडोसी युवक गोविंद (28) पुत्र रामप्रसाद निवासीगण भागीपुर सरायइनायत के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर शहर की ओर जा रहे थे। वह जैसे ही अंदावा मोड के पास पहुंचे रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों रोड पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने हरी किशन प्रसाद एवं वरूण भारतीया उर्फ दीपू को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रुप से घायल गोविंद का इलाज चल रहा है। तीनों युवक घरों में टायल्स आदि लगाने का काम करते थे। मृतकों के घरों में जानकारी होते ही कोहराम मच गया। मृतक हरीकिशन प्रसाद के एक पुत्र एवं पत्नी उमा देवी है। वहीं वरूण भारतीया उर्फ दीपू अविवाहित था तथा दो भाइयों में छोटा था। मां लक्ष्मीदेवी का रो-रोकर बुरा हाल है। झूंसी थाना प्रभारी ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी है जबकि एक घायल है। उसका इलाज चल रहा है। बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।