प्रयागराज (ब्यूरो)। राहुल की हत्या के मामले में चार लोगों कल्लू पण्डा, हिमांशू पण्डा, गोलू पण्डा निवासीगण गऊघाट और सलमान निवासी मुण्डेरा को नामजद किया गया है। मौत के घाट उतारे गए राहुल से आरोपितों अच्छी यारी की बात भी सामने आई है। पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि घर से राहुल को बुलाकर रविवार की शाम आरोपित सलमान अपनी स्कूटी से ले गया था। इसके दार देर रात तक वह लौट कर वापस नहीं घर नहीं पहुंचा। बेटे राहुल के घर नहीं पहुंचे से पूरा परिवार परेशान हो गया। सभी उसकी तलाश में जुट गए। जिसे भी वह जानते से उसके बारे में उन्हीं से पूछताछ करने लगे। सोमवार को मनसैता नदी के किनारे थरवई पुलिस को एक युवक की बॉडी मिली थी। उस वक्त पहचान नहीं हो पाने पर पुलिस ने बॉडी को अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। तलाश में जुटे पिता बबलू आदि शाम के वक्त खबर मिली कि एक बॉडी मिली है। वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो उसकी पहचान राहुल के रूप में हुई।
पैसे को लेकर विवाद से इंकार
राहुल की बॉडी थरवई क्षेत्र में मिलने की बात खबर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। कत्ल के पीछे रुपये पैसे या रंजिश जैसे कारण होने से खुद परिवार के लोगों ने ही इंकार किया है। उसके पिता बबलू व बड़े भाई रजत की मानें तो राहुल प्राची श्रीवास्तव व सीमा नामक दो युवतियों से बातें किया करता था। इन युवतियों की दोस्ती आरोपितों से भी काफी गहरी थी। कत्ल में राहुल का परिवार इन युवतियों शामिल होने की बात कह रहा है। अब पुलिस आरोपितों के साथ इन युवतियों की भी तलाश में जुट गई है। बताया गया कि इनमें से एक युवती नैनी के अरैल तो दूसरी कीडगंज एरिया की है। यह तमाम बातें सामने आने के बावजूद कत्ल के कारण का निष्कर्ष देर शाम तक सामने नहीं आ सका। फिलहाल लोग कत्ल की जो वजह मान रहे हैं उसका रास्ता आशनाई की तरफ जा रहा है। लोगों की बातों पर गौर करें तो हो हो सकता है राहुल का उन लड़कियों से बात करना उसके दोस्तों यानी आरोपितों को नागवार गुजरा हो, इसीलिए वह धोखे से बुलाकर उसकी हत्या करके पहचान छिपाने के लिए बॉडी थरवई एरिया में फेंक आए हों।
अविवाहित था राहुल
राहुल अविवाहित था, इसलिए आशनाई में उसकी हत्या की बात को बल मिल रहा है। युवतियों से राहुल की बात होती थी, इस बात की पुष्टि के लिए अब पुलिस उसके मोबाइल का सीडीआर निकालने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस भी अशनाई में कत्ल मानते हुए जांच में जुटी है। राहुल की हत्या से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
सालिकगंज में राहुल का मकान जिस गली में है उसके सामने मेन रोड पर स्थित दुकानों में कई कैमरे लगे हुए हैं। गली के ठीक सामने दो तीन दुकानों को मिलाकर करीब आधा दर्जन कैमरे दिखाई दे रहे हैं। उसकी गली में भी तीन कैमरे लगे हुए हैं। गली के पास हनुमान मंदिर के पास भी दो कैमरे एक दुकान में लगे हैं। इन सारे कैमरों के फुटेज मंगलवार को निकालने में पुलिस जुटी रही। बेटे की हत्या से व्यथित राहुल की मां रेनू जायसवाल और परिवार के अन्य सदस्यों में कोहराम रहा।
परिवार की तहरीर पर राहुल मर्डर केस में चार युवक नामजद किए गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जिन दो युवतियों के बारे में बताया जा रहा है उनसे भी पूछताछ की जाएगी। जांच पूरी होने तक कत्ल के कारण को लेकर कुछ कह पाना मुश्किल है।
राजेश कुमार मौर्य
इंस्पेक्टर मुट्ठीगंज