प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले चौबीस घंटे में डायल 108 एंबुलेंस में दो महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया। पहला केस पूरामुफ्ती के मीरपुर की रीना देवी पत्नी प्रदीप कुमार जिन्हें गुरूवार की सुबह प्रसव पीड़ा हो रहा रहा था। उनके पति ने गांव की आशा को सूचना दी। आशा साधना ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। मौके पर एम्बुलेंस स्टाफ राजेन्द्र और पायलट सुरेश रीना को लेकर जिला महिला चिकित्सालय ले जा रहे थे कि महिला को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई। आशा ने पायलट को गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करने को कहा और सुरक्षित प्रसव करवाया। रीना ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। दोनों को सकुशल सलाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया।

टेला नहर के पास बढ़ा दर्द

दूसरा केस हंडिया के भेलसी में रवि तिवारी की 25 वर्षीय पत्नी प्रीति को प्रसव पीड़ा बढ़ी तो महिला के पति ने डायल 108 में फोन किया। सूचना पर एंबुलेंस के ईएमटी विवेक यादव एवं रवि तिवारी ने मौके पर पहुंचकर पीडि़ता को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्त में टेला नहर के पास प्रीति को पीड़ा बढ़ गयी। रोड़ के किनारे एंबुलेंस खड़ी कर सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रीति ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया।

कुछ दिन पहले भी गूंजी थी किलकारी

दो दिन पहले सुलेमसराय के जयन्तीपुर में उर्मिला देवी का रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया था।

कुछ दिन पहले तेलियरगंज निवासी रेखा का रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव कराया था। जिसमें बच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

एंबुलेंस कर्मियों ने कसारी-मसारी एवं शंकरगढ क्षेत्र, इसके पहले जलालपुर धनुपरु की महिला किरन देवी एवं ललई निवासी पूजा देवी, छतनाग निवासी प्रतिभा देवी को प्रसव पीड़ा बढने पर एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराया था।

पांच दिन पहले बक्शी बांध की रहने वाली सुषमा का सुरक्षित प्रसव कराया गया था। रेलवे फाटक बंद था उसी समय महिला की पीड़ा बढ़ गयी तो एंबुलेंस कर्मियों ने रोड किनारे गाड़ी रखकर सुरक्षित प्रसव कराया।