प्रयागराज (ब्यूरो)। नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में पब्लिक को राहत देने वाले प्रस्ताव भी पेश किए गए हैं। नैनी विस्तारित एरिया में पेयजल आपूर्ति पर 385.32 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट पेश किया गया। जिसमें म्यूनिसिपल बांड के तहत 35.96 करोड़ की प्रस्तावित गैप फंडिंग को मंजूरी मिली है। इस प्रोजेक्ट के तहत यमुना नदी के पानी को ट्रीट करके 81 एमएलडी वाटर नैनी एरिया के विस्तारित क्षेत्र में सप्लाई की जाएगी। प्रस्तुत प्रस्ताव में कहा गया है कि इससे ट्यूबवेल की निर्भरता पर कमी आएगी और भूजल दोहन भी रोका जा सकेगा। केंद्र सरकार से नगर निगम को 6.50 करोड़ की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस पैसे के शहर में मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया।
सोलर से चलेंगे प्लांट
कार्यकारिणी समिति के सामने पेश किए गए दूसरे प्रोजेक्ट में खुसरो बाग एवं करेला बाग में दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का प्रस्ताव शामिल रहा। इस प्लांट को संचालित करने के लिए बिजली पर निर्भता से मुक्ति का भी रास्ता बनाया गया है। इस दोनों प्लांट को चलाने के लिए 17.55 करोड़ रुपये की लागत से दो सोलर पैनल प्लांट लगाया जाएगा। प्रस्ताव में कहा गया है कि इस सोलर प्लांट से तैयार बिजली के जरिए दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट संचालित किए जाएंगे। जिसमें 14.04 करोड़ रुपये म्यूनिसिपल बांड की धनराशि निवेश की जाएगी। पेश किए गए इस प्रस्ताव में कहा गया कि व्यवस्था संचालित होने के बाद नगर निगम प्रति वर्ष 3.00 करोड़ रुपये की बचत करेगा। इस प्रोजेक्ट से नगर निगम कार्बन क्रेडिट भी सृजित करेगा। सृजित इस कार्बन क्रेडिट को भविष्य में बेचकर नगर निगम अपनी आय बढ़ाएगा। कार्यकारिणी सदस्यों को बताया गया कि यह सभी परियोजनाएं ग्रीन म्यूनिसिपल बांड में आती हैं। इस लिए केंद्र सरकार से भी नगर निगम को ग्रीन म्यूनिसिपल बांड के लिए करीब 6.50 करोड रुपये की प्रोत्साहित राशि मिलेगी। इस पैसे से शहर में विकास के कार्य कराए जाएंगे। प्रोजेक्ट से सम्बंधित पेश किए गए इस प्रस्ताव पर कार्यकारिणी समिति के द्वारा मुहर लगा दी गई है। इसी तरह से अन्य कई प्रस्ताव पेश किए गए जिसे कार्यकारिणी सदस्यों ने हरी झण्डी दे दी है।
नैनी विस्तारित क्षेत्र से लेकर अन्य क्षेत्रों में बेहतर जलापूर्ति के प्रोजेक्ट को कार्यकारिणी समिति की बैठक में मंजूरी मिली है। शहर में भी दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सोलर पैनल प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
चंद्र मोहन गर्ग, नगर आयुक्त