प्रयागराज (ब्यूरो)। विधान सभा चुनाव के दिन 27 फरवरी को करेली थाने के पास साठ फीट पर लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र को मतदान केंद्र बनाया गया था। इस केंद्र पर सुबह ही वोटरों की लंबी कतार लगी हुई थी। दोपहर बाद मतदान केंद्र के पास बम विस्फोट हो गया। साइकिल से गुजर रहा अर्जुन कोल बम की जद में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी साइकिल से साथ रहे उसके चचेरे भाई संजय को हल्की चोटें आई थीं। मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को पता चला कि बमबाजी पास स्थित कब्रिस्तान से की गई थी। तीन अभियुक्तों को मामले में गिरफ्तार करके पुलिस ने घटना का खुलासा किया गया। बताया गया था कि यह बमबाजी चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से की गई थी। प्रकाश में आए छह अभियुक्त भागे-भागे फिर रहे थे। वांछित इन अभियुक्तों की तलाश में जुटी एसएसपी द्वारा सभी पर 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित किए गए थे। बाद में तीन और अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। पुलिस तलाश में जुटी थी कि इनामी घटना के मास्टर माइंड साफिल ने साथी दानिश के साथ अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी पहले ही दे रखी थी।
पुलिस दोनों मास्टर माइंड वांछितों की तलाश में थी। दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया है। दोनों का बयान दर्ज किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो रिमांड अर्जी भी डाली जाएगी।
अनुराग शर्मा, प्रभारी निरीक्षक करेली