प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के दो टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। दोनों बुधवार को प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन लेकर जंक्शन पहुंचे थे। जंक्शन पर दोनों टीटीई को दिल्ली की विजिलेंस टीम ने पकड़ा था। टीटीई के पास से 11 बोतल शराब और एक लाख 28 हजार रुपये मिले थे। निलंबन की कार्रवाई प्रयागराज मंडल के डीआरएम ने किया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेल अफसरों को अभी विजिलेंस टीम की रिपोर्ट का इंतजार है.प्रयागराज एक्सपे्रस मंगलवार रात को नई दिल्ली से रवाना हुई तो उस पर विजिलेंस टीम सवार थी। रात में विजिलेंस टीम की मूवमेंट ट्रेन में थी। इसका पता ट्रेन स्टॉफ को चल चुका था। इसके बावजूद दोनों टीटीई को कार्रवाई का डर नहीं लगा। सुबह जब ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर पहुंच गई तो विजिलेंस टीम ने दोनों टीटीई को पकड़ लिया। दोनों टीटीई के पकड़े जाने पर जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल हो गया। विजिलेंस टीम ने दोनों टीटीई के पास से 11 बोतल अंगेे्रजी शराब पकड़ी। साथ ही दोनों के पास से एक लाख 28 हजार रुपये बरामद किए गए। शराब और रकम को लेकर पूछताछ के लिए दोनों टीटीई को विजिलेंस टीम अपने साथ दिल्ली ले गई। विजिलेंस टीम की अभी रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने टीटीई आरके यादव और राम लखन को निलंबित कर दिया है।


दोनों टीटीई को निलंंबित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए विजिलेंस टीम की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई क्या होगी इसे संबंधित अफसर तय करेंगे।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ