- शिखर ग्रीन आवास योजना बजहा में श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि समारोह में जुटे भक्त
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: जगतगुरु शंकराचार्य भक्त मंडल की ओर से रविवार को शिखर ग्रीन आवास योजना बजहा में श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर अतुल द्विवेदी ने अपने पिता सुरेश सुन्दर द्विवेदी की याद में चांदी की दो ईंट एव 21लाख की सहयोग राशि दी। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री रामचंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाने से हुआ। इसके बाद अतुल द्विवेदी ने सभी का स्वागत करते हुए अपने विचार रखे।
आमजन दे रहे हैं सहयोग
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आरएसएस के क्षेत्र प्रमुख अनिल जी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए सभी जिलों से सहयोग राशि मिल रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने अशोक सिंघल को याद करते हुए उनके कार्यों की चर्चा की। कार्यक्रम के संरक्षक एवं चीफ गेस्ट जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि आमजन का जो उत्साह है उसे देखते हुए हम गर्व से कह सकते हैं कि राम मंदिर निर्माण में धन की कोई कमी नहीं रहेगी। कार्यक्रम के अंत में अजय मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ। अरूण त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में डॉ प्रशांत कुमार पांडे, मधुकर मिश्रा, कुलदीप शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, पुष्पराज सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।