प्रयागराज (ब्यूरो)। बुधवार की रात गाड़ी खड़ी करने और हटाने को लेकर मीरापुर मोहल्ले में रहने वाले एक शख्स समाचार पत्र का एजेंट और उसी मोहल्ले में गुरुकुल चलाने वाले मधुकर मिश्रा भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। एजेंट का आरोप है कि बुधवार रात वह अपने घर में बैठे थे। तभी मधुकर मिश्रा, उनका भाई कुंडलम मिश्रा, बहन कीर्ति व चार-पांच अन्य लोग आए और महिलाओं से छेडख़ानी करने लगे। एजेंट के विरोध करने पर पिस्टल सटाकर सब्बल से प्रहार किया गया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और चले गए। मधुकर पक्ष ने भी घर में घुसकर मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि एजेंट के घर के बाहर बुधवार रात भी मधुकर पक्ष की कार खड़ी थी। घरवालों ने गाड़ी वहां से हटाने के लिए कहा, जिसको लेकर उनके बीच विवाद हो गया। झगड़ा बढऩे पर दोनों पक्ष से कई और लोग आकर मारपीट करने लगे। इस दौरान किसी सिर तो किसी गर्दन व पैर में चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पातल भिजवा दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है। मामले में निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। दोनों तरफ से केस दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष अतरसुइया दिनेश मौर्या