प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरांव के रामगढ़ निवासी बाबूलाल कोल का बेटा अर्जुन चचेरे भाई संजय पुत्र बालेश्वर कोल बेनीगंज एरिया के जुबेर के यहां काम करते हैं। रविवार को मतदान के वक्त साइकिल से दोनों करेली लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में बने मतदेय स्थल के सामने से कहीं जा रहे थे। यहां दोनों की साइकिल आसप में टकरा गई और सड़क पर गिर पड़े थे। साइकिल लेकर अर्जुन के गिरते ही हैंडिल में लटक रहे झोले में रखा बम फट गया। बम के फटते ही अर्जुन के चीथड़े उड़ गए थे। करेली थाना और मतदान केंद्र के पास हुए इस धमकाने से वोट डालने पहुंचे लोग सहम गए। चुनाव ड्यूटी में मतदान केंद्र पर रही फोर्स और कुछ लोग पहुंचे तो अर्जुन दम तोड़ चुका था। पुलिस ने उसके चचेरे भाई संजय कोल को हिरासत में ले लिया था। देर रात संजय कोल और अर्जुन के खिलाफ करेली थाने में गैर इरादतन हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेनतीजा रही पुलिस की कसरत
घटना की छानबीन में जुटी करेली पुलिस की मानें तो घटना स्थल के आसपास मौजूद घरों में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। थाने के सामने एक कैमरा लगा हुआ है। जिससे पुलिस घटना का फुटेज निकाल ली है। हालांकि डिस्टेंस अधिक होने के कारण पिक्चर क्लियर नहीं आ रही। संजय से की गई पूछताछ के बाद भी करेली पुलिस बेनतीजा रही। पुलिस सोमवार की देर रात तक यह मालूम नहीं कर पाई थी कि आखिर मतदान के दिन बम लेकर दोनों जा कहां रहे थे।
मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिए गए मृतक के चचेरे भाई से पूछताछ की जा रही है। दोनों के मोबाइल का सीडीआर भी निकलवाया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से भी पड़ताल की जा रही है।
अनुराग शर्मा, थाना प्रभारी करेली