तीन की बॉडी का गुरुवार को हुआ पोस्टमार्टम, बिसरा किया गया प्रिजर्व

डीएम ने बुलायी अनुज्ञापियों की मिटिंग, दी सख्त चेतावनी, अवैध शराब बिकी तो खैर नहीं, एडीजी पहुंचे मौके पर

सैदाबाद एरिया में शराब पीने से गुरुवार को महिला समेत दो और लोगों की मौत की चर्चा रही। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंच गयी है। बुधवार की रात एक युवक की मौत हो गयी थी। तीनों के बॉडी का पोस्टमार्टम गुरुवार को हुआ। सूत्रों का कहना है कि मृतकों का फेफड़ा खराब हो चुका था। वैसे विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। उधर, इस मामले में चार और लोगों को आरोपित बनाया गया है। पुलिस अब तक कुल सात लोगों को पकड़ चुकी है। गुरुवार को डीएम ने कंट्रोल रूम का नंबर सार्वजनिक कर दिया और अनुज्ञापियों के साथ मिटिंग करके चेतावनी दे दी कि मिलावटी शराब की बिक्री पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वीडियोग्राफी के बीच हुआ पोस्टमार्टम

सरायमंसूर गांव में गुरुवार सुबह कुल्लू पुत्र देव नारायण व रामरती उर्फ निर्मला पति रामचंद्र की मौत हो गयी। गंभीर अवस्था में भर्ती कराये गये बींदा गांव के महेंद्र प्रताप यादव पुत्र धरमराज यादव की भी बुधवार रात को मृत्यु हो गई। चर्चा रही कि इन सभी की हालत शराब के सेवन के बाद बिगड़ी थी। एक को अस्पताल पहुंचाया गया था वहीं दो लोगों ने घर पर ही दम तोड़ दिया। जीरा देवी व ननई की हालत भी गंभीर बतायी गयी है। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बुधवार की रात एडीजी प्रेम प्रकाश मृतकों के घर पहुचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने आबकारी कर्मचारियों की भूमिका के बारे में भी पूछा। मरने वाले कुल्लू भारतीया और रामरती के शवों का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया। मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण तीनों का बिसरा सुरक्षित कर लिया गया। इसे जांच के लिए बिसरा को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। दो डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि महेंद्र यादव का फेफड़ा खराब हो गया था। अन्य के पेट में कुछ लिक्विड व भोज्य पदार्थ मिलने की बात कही गई है। शाम को पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस सभी शवों को उनके घर ले गई और फिर स्वजनों ने गंगाघाट पर दफना दिया।

पुलिस एवं आबकारी टीम घर-घर जाकर करेगी तलाशी

उधर, एसडीएम हंडिया ने पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम को घर-घर जाकर तलाशी लेने क आदेश दिया है। आशंका है कि गांव में अभी शराब मिल सकती है। इसे चोरी से रखने वाले पुलिस का मूवमेंट देखकर इसे आसपास के झांडियों में खेतों में फेंक के भाग जा रहे हैं। राह चलते लोग इसे उठाकर पी रहे हैं इससे तबियत बिगड़ रही है। पुलिस के डर से वह हॉस्पिटल भी नहीं जाना चाहते। इसीलिए एसडीएम हडिया प्रेमचंद मौर्या ने पुलिस और आबकारी विभाग और लेखपाल तीनों को मिलाकर पांच टीमें बनाई हैं। आस पास के गांव में जाकर घर घर की तलाशी लेने का अभियान एसडीएम के आदेश पर शुरू किया गया है। एसडीएम हडिया ने एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है जिसके इंचार्ज दीपांशु होंगे कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 6394669397 है।

चार और नामजद, सात गिरफ्तार, बढ़ायी गयी धाराएं

जहरीली शराब कांड को लेकर दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने गैरइरादन हत्या और एससीएसटी की धाराएं बढ़ा दी हैं। रिपोर्ट में चार और युवकों को नामजद किया गया है। सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि पहले दर्ज मुकदमे में मिलावटी वस्तु बेचने, उत्पाद शुल्क और आबकारी अधिनियम की धाराएं लगायी गयी थीं। बींदा गांव निवासी मन्ने लाल भारतीया की तहरीर पर हंडिया पुलिस ने विमलेश देवी, संजय जायसवाल, दिलीप पटेल, विनोद भारतीया व एक अज्ञात के खिलाफ नामजद मुकदमा किया था। अब इनके अलावा चार और युवकों को नामजद किया गया है। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तों को आरोपित बनाया गया है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पहले से हिरासत में लिए गए सोनू भारतीया, विनय पटेल, बृजेश कुशवाहा, मनोज कुमार भारतीया, शुभम भारतीया, विपिन पांडेय, फूलकली और निर्जला में से सात की गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में कुछ और तस्करों का नाम सामने आया है, जिनकी तलाश की जा रही है।

अनुज्ञापियों से तीन दिन में मांगा चरित्र प्रमाण पत्र

जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को लेकर डीएम के तेवर अब सख्त हो गए हैं। उन्होंने इसकी निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी तैयार कर दिया है। यहां से जिलेभर में निगहबानी की जाएगी। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने गुरुवार को संगम सभागार में आबकारी अनुज्ञापियों के साथ बैठक की। अनुज्ञापियों को तीन दिन के भीतर चरित्र प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही साफतौर पर निर्देश भी दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय अवैध मदिरा तस्करों पर भी नजर रखें। यदि ऐसा कोई मिलता है तो फौरन आबकारी और पुलिस अधिकारियों को सूचना दें। शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा चालू स्थिति में रखने को कहा है। डीएम ने कंट्रोल रूम का नंबर भी सार्वजनिक किया है। कहा कि यदि कोई समस्या हो तो सीधे 0532-2641577 और 0532-2641584 पर सूचना दे सकते हैं।

सवाल यह भी उठता है कि लोग बीमार भी थे। तो क्या अचानक से एक साथ सभी की हालत बिगड़ने लगी जिससे उनकी मौत हो गई। अगर बीमारी से ही मौत हुई तो क्या संबंधित गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को नहीं जाना चाहिए?

जितेन्द्र सिंह

आबकारी आयुक्त, प्रयागराज