प्रयागराज (ब्यूरो)। फाफामऊ के रूदापुर गांव में शनिवार को दिनदहाड़े स्कार्पियो पर गोलियां बरसाकर मुबस्सिर अहमद की हत्या कर दी गई थी। मुदस्सिर, मामा का बेटा आकिब जावेद भी गोली लगने से घायल हुए थे। जबकि पीछे बठा अदनान बालबाल बच गया था। घटना के पीछे जमीन की रंजिश सामने आई थी। तफ्तीश में पुलिस को मालूम चला कि आरोपित खुर्शीद अहमद व मृतक मोबस्सिर के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद है। इस मामले में पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था। दर्ज फाफामऊ तहसील में भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। छानबीन में अफसरों के सामने यह भी तथ्य आया कि घटना से पूर्व मुदस्सिर की ओर से पुलिस को आगाह किया गया था। बताया गया था कि उसका विपक्षी जैद जेल से छूट कर आ गया है। जमीन के विवाद में कोई घटना हो सकती है। यह सारी बातें शनिवार को हुई घटना के बाद पुलिस अफसरों को मालूम चलीं। इसके बाद एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में थाने के दरोगा संजय सिंह यादव व मंगला सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया। साथ ही फाफामऊ के वर्तमान थाना प्रभारी आशीष सिंह और पूर्व प्रभारी रहे अनिल वर्मा सहित बीट के दो सिपाहियों के खिलाफ जांच बैठा दी है।
एसएसपी द्वारा फाफामऊ थाने के दो दरोगाओं को सस्पेंड किया गया है। क्योंकि पूर्व में दर्ज मुकदमे व दी गई सूचना को संजीदगी से नहीं लिया गया। वर्तमान और पूर्व थाना प्रभारियों की भी एवं बीट सिपाही की भी जांच की जा रही है।
अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार