दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर घूरपुर और इरादतगंज में रेलवे ट्रैक पर हुई घटना
अधेड़ ने पारिवारिक कलह एवं युवती ने मानसिक परेशानी के चलते उठाया कदम
दिल्ली-हावड़ा रूट पर करछना एरिया और मुंबई रुट पर इरादतगंज के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक और एक युवती का शव पाया गया। दोनों ट्रेन से कटकर मरे थे। आशंका जतायी गयी है कि दोनों ने खुद जान दी है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिवारवालों का कहना था कि युवती ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया है तो युवक के परिवारवालों का कहना था कि पारिवारिक कलह के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है।
दवा लेने निकली थी युवती
इरादतगंज में जान गंवाने वाली युवती का नाम मुरली बताया गया है। उसकी उम्र करीब 21 वर्ष थी। वह घर से दवा लेने के लिए निकली थी। सुबह नौ बजे इरादतगंज बाजार से दवा लेकर लौटते समय वह ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह खुद ट्रेन को आते देखकर ट्रैक पर लेट गयी थी। इससे उसके गला एवं दोनों हाथ अलग हो गये। जानकारी पाते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे उसके परिजनो ने बताया कि तीन साल से उसका मानसिक संतुलन खराब चल रहा था। इसका इलाज कराया जा रहा था। शुक्रवार की सुबह भी इरादतगंज बाजार के मेडिकल स्टोर से अपनी दवा ही लेने गई थी। बॉडी के पास दवा भी पड़ी मिली। मृतका तीन बहनों और दो भाइयों में दूसरे नंबर की थी।
टहलने निकले ग्रामीणों ने देखा
शुक्रवार सुबह परिवारिक कलह से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सुबह ट्रैक के किनारे टलहने निकले लोगों ने बॉडी देखी। घटना बसरिया गांव के समीप शुक्रवार सुबह दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर हुई। उसकी पहचान क्षेत्र के लखरावा निवासी बाबूराम (42) पुत्र राजाराम के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक मृतक शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर घूम रहा था। ट्रेन आता देख उसके सामने कूद गया।