प्रयागराज (ब्‍यूरो)। साइन सिटी प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राशिद नसीम व आसिर्फ नसीम के खिलाफ फ्राड का केस दर्ज हुआ है। यह मुकदमा नैनी गंगोत्री नगर निगम फूलचंद्र की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस के द्वारा लिखा गया। दोनों आरोपितों पर आवासीय प्लाट के नाम पर लाखों रुपये के फ्राड का आरोप है।

लाखों रुपये के फ्राड का आरोप
तहरीर में फूलचंद्र ने पुलिस को बताया कि साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय बिगबाजार के सामने शिव महिमा काम्प्लेक्श के मालिक नसीम आशिफ नसीम से ऑफिस में वर्ष 2015 में हुई थी। झांसा देते हुए आरोपितों ने बताया कि उनकी कंपनी रजिस्टर्ड है। कंपनी के योजना जायरे स्र्पाकर वैली सेक्टर तीन कांटी सहित अन्य योजनाओं के नाम पर किस्तों में दस लाख से भी अधिक रुपये जमा कराए गए। रुपये लेने के बाद भी प्लाट नहीं देने का आरोप लगाया। उनकी इसी तहरीर पर पुलिस के द्वारा आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बताते चलें कि साइन सिटी पर यह कोई पहला केस केस नहीं है। इसके पहले भी कंपनी पर सिविल लाइंस थाने में कई केस लोगों के द्वारा दर्ज कराए गए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी केस की विवेचना व आरोपितों की तलाश चल रही है।