प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अभी दिसंबर शुरू नहीं हुआ। सामान्य तौर पर दिन में मौसम साफ नजर आता है मगर धुंध ने फ्लाइटों की उड़ान में बाधा बनना शुरू कर दिया है। जिसका नतीजा रहा कि बुधवार को दो फ्लाइट ऐन वक्त पर कैंसिल हो गई। बुधवार को इंडिगो एयर लाइन की कोई भी फ्लाइट समय से रवाना नहीं हुई। जिसका नतीजा रहा कि यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

विंटर सीजन में पहली बार फ्लाइट कैंसिल
विंटर सीजन में पहली बार बुधवार को फ्लाइट कैंसिल की गई है। एयरपोर्ट पर लखनऊ से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट आई ही नहीं। जिससे लखनऊ से प्रयागराज आने वाले यात्रियों को सड़क मार्ग से आना पड़ा। यहां से भोपाल जाने वाली फ्लाइट भी रवाना नहीं की जा सकी। जिससे एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी इसके अलावा बंगलुरू ाने वाली फ्लाइट भी डिले हो गई। धुंध की वजह से पिछले चार से सभी फ्लाइटें डिले हो जा रही हैं।

दोपहर में भी छाया रहा धुंध
कोहरा सुबह या शाम को समस्या खड़ी करता है। मगर विमानों के उड़ान के मामले में कोहरा का असर कभी भी हो सकता है। सामान्य तौर पर साफ नजर आने वाला आसमान जरुरी नहीं कि उड़ान के लिहाज से ठीक हो। मसला विजिविल्टी का है। बुधवार को दिन भर धुंध का असर आसमान में रहा। जिससे विजिविल्टी की समस्या रही। धुंध के चलते देहरादून, पुणे, बैंगलोर, भुवनेश्वर, दिल्ली, मुंबई जाने वाली फ्लाइट अपने समय से रवाना नहीं हो सकीं। जिसका नतीजा रहा कि एयरपोर्ट पर यात्री विमान के उडऩे का इंतजार करते रहे।

तमाम यात्रियों ने वापस कराया टिकट
प्रयागराज से भोपाल जाने वाली फ्लाइट कैंसिल होने पर तमाम यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराना शुरू दिया। इंडिगो एयर लाइंस के मैनेजर ने बताया कि ऑन लाइन टिकट कैंसिल कराए जाने की जानकारी मिली है। हालांकि इसकी डिटेल अगले एक दो दिन बाद ही मिल पाएगी।

बुधवार को धुंध की वजह से विमानों की उड़ान में विजिविल्टी की समस्या रही। लखनऊ और भोपाल की फ्लाइट कैंसिल हो गई। अन्य फ्लाइट भी समय से रवाना नहीं हो सकीं। फ्लाइटों की उड़ान में धुंध की समस्या बाधा बन रही है।
चंद्रकांत, मैनेजर, इंडिगो एयर लाइंस