प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शुक्रवार को नाम वापसी का मौका दिया गया था। लेकिन उम्मीद के उलटे केवल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया। इसमें मेजा से रीना सिंह, इलाहाबाद पश्चिम से देवेंद्र प्रताप सिंह और शहर दक्षिणी से अभिलाषा गुप्ता नंदी थीं। तीनों निर्दलीय प्रत्याशी थे। इसके बाद कुल प्रत्याशियों की संख्या घटकर जिले में 169 रह गई है। नाम वापसी के बाद मेजा में 14, शहर पश्चिम में 12 और शहर दक्षिणी में प्रत्याशियों की संख्या 13 रह गई है।

दोगुनी हो गई ईवीएम की संख्या
फाफामऊ और प्रतापपुर में क्रमश: 21 आरै 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जो कि बारह विधानसभाओं में सबसे ज्यादा हैं। फाफामऊ में 820 और प्रतापपुर में 918 ईवीएम लगाई जाएंगी। क्यों कि एक ईवीएम में 15 प्रत्याशियों के लिए जगह होती है और 16वां बटन नोटा का होता है। इससे ज्यादा प्रत्याशी होने पर दूसरी ईवीएम लगाई जाती है। वहीं सेंट्रल यूनिट और वीवीपैट की संख्या नही बढ़ाई जाएगी। ईवीएम में केवल बैलेट यूनिट की संख्या में ही वृद्धि होगी।

किस विधानसभा में कितनी ईवीएम
फाफामऊ- 820
सोरांव- 451
फूलपुर- 463
प्रतापपुर- 918
हंडिया- 438
मेजा- 375
करछना- 379
इलाहाबाद पश्चिम- 453
इलाहाबाद उत्तर- 440
इलाहाबाद दक्षिण- 404
बारा- 401
कोरांव- 403

वोटिंग में यूज नही होगी ट्रेनिंग की ईवीएम
बताया गया कि 27 फरवरी को पांचवें चरण में प्रयागराज में मतदान होना है। लेकिन इस दौरान ट्रेनिंग में यूज हुई ईवीएम का यूज नही किया जाएगा। ट्रेनिंग में इस्तेमाल की गई ईसीएम की संख्या 494 है। वहीं जिले में 9329 बैलेट यूनिट, 7210 सेंट्रल यूनिट और 7361 वीवी पैट मौजूद हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह संख्या पर्याप्त है। किसी भी कीमत पर ईवीएम की कमी चुनाव में नही होगी।

शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी
विधानसभा चुनाव के व्यय प्रेक्षकों आनंद कुमार, एएम कृष्णन महादेवन, एमएस नेत्रपाल द्वारा रिटर्निंग आफिसर, सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण को प्रत्याशियों के प्रचार व्यय व लेखांकन पर प्रभावी निगरानी के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में भ्रष्ट आचरण करने वालों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 05322250640 व18001805338 जारी किए गए हैं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय, एसपी प्रोटोकाल रविशंकर सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।