प्रयागराज ब्यूरो ।हेतापट्टी डकैती कांड को अंजाम देने वाले डकैतों की रविवार भोर में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर डकैतों ने गोली चलाई तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो डकैत को गोली लग गई। भाग रहे डकैतों को पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार डकैतों में चार पुुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। घायल डकैतों को एसआरएन में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डकैती में लूटे गए जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यही बदमाश डकैती में शामिल थे। अभी तीन डकैत फरार हैं। उनकी सुरागरशी की जा रही है।
6 अगस्त की रात हुई थी घटना
थरवई के हेतापट्टी में छह अगस्त की रात डकैती पड़ी थी। डकैतों ने चौकीदार रामकृपाल की हत्या कर दी थी। उसकी नातिन के साथ बलात्कार किया था। करोबारी अशोक केसरवानी को मरणासन्न कर दिया था। उनके भाई संतोष केसरवानी और संतोष की पत्नी आरती को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद लाखों के जेवर और नकदी लूट ले गए थे। मामले में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने एसओजी समेत पांच पुलिस की टीमें लगाई थीं।
शंकरगढ़ में मुठभेड़ से खुला राज
दो दिन पहले शंकरगढ़ इलाके में पुलिस और घुमंतू गिरोह की मुठभेड़ हुई थी। दो बदमाशों को गोली लगी थी। तीन पकड़े गए थे। कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि हेतापट्टी में बद्दीक मारवाड़ी गिरोह ने डकैती की है। अभी गिरोह के सदस्य प्रयागराज में ही हैं। पकड़े गए बदमाशों से सुरागरशी होने पर पुलिस की टीमें डकैतों की तलाश में लग गईं।
भोर में हुई पुलिस से मुठभेड़
पुलिस की टीमों को पता चला कि डकैत लालगोपालगंज में डेरा डाले हुए हैं। इस पर नवाबगंज पुलिस के साथ एसओजी ने डकैतों की घेराबंदी की। घटना भोर की है। पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा तो डकैतों ने फायरिंग शुरु कर दी। इस पर बचाव में पुलिस टीमों को भी फायरिंग करनी पड़ी। कुछ देर बाद माहौल शांत हुआ तो पता चला कि दो डकैतों को गोली लगी है। अन्य डकैतों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।
महिलाओं समेत नौ डकैत गिरफ्तार
पुलिस की फायरिंग में धीरेंद्र उर्फ लड्डू व कुशलपाल उर्फ कृष्णा को गोली लगी है। दोनों के पास से तमंचा और कारतूस मिले हैं। जबकि पुलिस ने दयाराम, जयराम उर्फ नन्हें, बेलावती, शांति देवी, वेदवती, लीलावती, गंगादेवी को पकड़ा है। सभी अपराधी इशापुर एवं मिलकिया गांव जिला शाहजहांपुर के रहने वाले हैं।
महिलाओं ने की थी रेकी
पूछताछ में पता चला कि पकड़ी गई महिलाओं ने ही हेतापट्टी में चटाई और खिलौने बेचने के बहाने रेकी की थी। पुलिस ने नकदी, जेवरात, आधार कार्ड और अन्य कागजात बरामद किया है। डकैतों के पास से हमले में इस्तेमाल रंभा, राड, पेचकस और कई औजार बरामद किया है।
कोट
हेतापट्टी में बद्दीक मारवाड़ी गिरोह के डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना में सात डकैत शामिल थे। तीन डकैत अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही तीनों को भी पकड़ लिया जाएगा।
रमित शर्मा, पुलिस आयुक्त
व्यापारियों ने जताया आभार
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गंगापार के जिलाध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी ने बदमाशों के पकड़े जाने पर पुलिस के प्रति आभार जताया है। व्यापारी नेता लालचंद केसरवानी ने डकैतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बहादुरपुर के प्रधान राकेश गुप्ता ने बरामद नकदी और जेवरात पीडि़त परिवार को सौंपने की मांग की है। जिला उपाध्यक्ष रमन गुप्ता जय हिंद ने डकैतों को पकडऩे वाली पुलिस टीमों को 15 अगस्त पर सम्मानित करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि बैठक में विपिन गुप्ता, पिंटू गुप्ता, सुमित केसरवानी, दिलीप केसरवानी, अनूप केसरवानी उपस्थित रहे।