वायरल वीडियो के आधार पर नहीं हुई किसी की पहचान
बीते माह नगरवार गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर हुआ था विवाद
लालापुर थाना क्षेत्र के नगरवार गांव में हुई अपराधी कल्लू तिवारी की हत्या में पूर्व प्रधान राम गणेश पाठक के बेटे अशोक पाठक और उसके साथी विकास पाठक को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद दोनों गांव छोड़कर फरार हो गए थे। सोमवार सुबह जब दोनों गांव आए तो पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। हालांकि हत्या से पहले हुई मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान कर गिरफ्तारी करने की बात कही थी, लेकिन अब तक एक शख्स की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पिछले महीने की गई थी हत्या
बीते माह नगरवार गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर मुन्ना पाल व राम गणेश पाठक के बेटे के बीच विवाद हुआ था। झगड़े में उनके बीच जमकर मारपीट और फाय¨रग हुई थी। आरोप है कि अशोक के भाई ने रिटायर फौजी मुकेश त्रिपाठी की रिवाल्वर व रायफल छीनकर ताबड़तोड़ गोली चलाई। इससे अपराधी कल्लू तिवारी की मौत हो गई। घूरपुर निवासी कल्लू वर्ष 2013 में बारा थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी की हत्या में भी आरोपित था। पुलिस ने घटना वाले दिन ही पूर्व प्रधान के बेटे समेत तीन आरोपितों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद फिर दो आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा, मगर अशोक व विकास फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष लालापुर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अशोक के विरुद्ध छह मुकदमे दर्ज हैं।