प्रयागराज ब्यूरो । चकिया में ढहाए गए अतीक के मकान के बचे हुए एक कमरे से बरामद हुआ रजिस्टर
कस्टडी रिमांड पर लिए गए अतीक के पांच गुर्गों से की गई पूछताछ में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। पूछताछ के बाद अतीक के चकिया स्थित तोड़े गए मकान के बचे हुए एक कमरे के अधूरे हिस्से से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। यहीं से एक रजिस्टर और अतीक के बेटे अली के नाम से बने दो आधार कार्ड भी पुलिस को मिले हैं। अली के नाम से मिले दो आधार कार्ड में एक पुलिस के द्वारा फेक बताया जा रहा है। अब पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि फर्जी आधार कार्ड अली ने क्यों बनवाया था। पांचों अभियुक्तों से की गई पूछताछ के बाद उन्हें तीन बजे के बाद कोर्ट के सामने पेश किया गया। इन छह घंटों की पूछताछ में पुलिस को कई ऐसे राज का पता चला है जो उमेश पाल हत्या कांड की जांच में सहायक साबित होंगे। रजिस्टर भी अतीक अहमद फैमिली से जुड़े कई रहस्यों को बेनकाब कर सकता है। हालांकि रजिस्टर में क्या लिखा है? पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

सुबह नौ से तीन बजे तक हुई पूछताछ
बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह रहे अधिवक्ता उमेश पाल की 24 फरवरी को हुई हत्या में के बाद से अतीक अहमद और उसकी फेमिली एवं गुर्गे पुलिस के रडार है। उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद को सश्रम आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। उसका भाई बरेली जेल में बंद है तो बड़ा बेटा उमर देवरिया जेल कांड में लखनऊ की जेल में है। कसारी मसारी निवासी जीशान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में अतीक का बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल की हवा खा रहा है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल मर्डर केस की नामजद व 25 हजार रुपये की इनामी वांछित अभियुक्तों में एक है। अतीक का बेटा असद उमेश पाल व उसके दो गनर की हत्या के बाद अंडर ग्राउंड हो गया है। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। कुछ दिन पूर्व इसी घटना की जांच में जुटी पुलिस के द्वारा अतीक के गुर्गे मो। एकबाल उर्फ सजर, मो। कैश, मो। नियाज और राकेश उर्फ लाला और अरशद कटरा को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार इन अभियुक्तों में चार की गिरफ्तार उस वक्त हुई थी जब अतीक के कार्यालय पर छापामारी करके असलहों का जखीरा और 72 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। अन्य दो को दूसरे स्थानों से पकड़ा गया था। पुलिस इन पांचों अभियुक्तों को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी दी थी। अदालत द्वारा पांचों की छह घंटे की कस्टडी रिमांड एक्सेप्ट की गई थी। मंगलवार को कोर्ट के आदेशानुसार पांचों को पुलिस ने सुबह नौ बजे कस्टडी रिमांड पर लिया। पूरे छह घंटे तीन बजे तक इन पांचों से धूमनगंज पुलिस द्वारा पूछताछ की गई।
इंफारमेशन के बाद हुई चेकिंग
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पांचों के जरिए कई अहम बातें बताई गई हैं। इनके बताए अनुसार अतीक के चकिया स्थित ध्वस्त मकान के बचे हुए एक कमरे कुछ हिस्सों से दो मोबाइल और एक रजिस्टर बरामद किए गए हैं। यहां से आधार कार्ड भी मिले हैं जिस पर अतीक के बेटे अली का नाम है। माना यह जा रहा कि बरामद रजिस्टर में अतीक व उसकी फेमिली से जुड़े कई अहम राज दर्ज हैं.रजिस्टर में रुपयों के लेनदेन का हिसाब और तमाम लोगों के नाम अंकित हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि रजिस्टर में जिन लोगों के नाम हैं अब उन्हें भी पुलिस के सवालों का जवाब देना होगा। पुलिस के द्वारा उन बारी-बारी उन सभी से भी पूछताछ की जाएगी।


मोबाइल बताएगा गुर्गों का एड्रेस
कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्तों से की गई पूछताछ के बाद बरामद दो मोबाइल को भी पुलिस अलादीन का चिराग ही मान रही है। दबी जुबान कहा जा रहा कि मिले हुए मोबाइल फिलहाल स्विच ऑफ और डिस्चार्ज हैं। पुलिस दोनों मोबाइल को चार्ज करके ऑन करेगी। इसके बाद उसमें मौजूद एक-एक नंबरों को और मैसेज और पिक्चर्स की भी जांच करेगी। मोबाइल के इस जांच और छानबीन में पुलिस के हाथ अतीक के कई साइलेंट गुर्गों के एड्रेस मिलने की उम्मीद है।

अदालत से प्राप्त आदेश के अनुसार पांचों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद ही दो मोबाइल और एक रजिस्टर व दो अतीक के बेटे अली के नाम बने दो आधार कार्ड मिले हैं। बरामद अली के नाम का एक आधार फिलहाल फेक प्रतीत हो रहा है। सारी चीजों की गहन छानबीन के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
राजेश कुमार मौर्य
थाना प्रभारी धूमनगंज