प्रयागराज ब्यूरो । हद से ज्यादा सख्ती के बाद भी परीक्षाओं को दागदार बनाने की कवायद में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला
एयू की एलएलबी प्रवेश परीक्षा का है। प्रवेश परीक्षा के दौरान दो सॉल्वर पकड़ लिए गए। घटना नैनी इलाके के दो अलग-अलग कॉलेज की है। कार्रवाई एसटीएफ ने की है। जिससे हड़कंप मच गया है। अभी सॉल्वर गैंग का मुखिया फरार है। नैनी थाने में केस दर्ज किया गया है।
स्पेशल टॉस्क फोर्स के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार ने प्रवेश परीक्षर््ाा में नकल गिरोह की धरपकड़ के लिए दो टीम बनाई थी। शुक्रवार को एलएलबी आनर्स प्रवेश परीक्षा थी। कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नैनी में एसटीएफ ने दूरवाणी नगर में श्रीमती डी सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दबिश दी। यहां से अनिल कुमार यादव निवासी नसीरपुर गांव थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। इस दौरान दूसरी टीम ने चकदाउद नगर में सरस्वती बाल विद्या मंदिर छापेमारी की। यहां से मोहम्मद आवेद निवासी सलोन कस्बा रायबरेली को गिरफ्तार किया। इन दोनों से फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र और प्रश्न पत्र मिले।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं सॉल्वर
पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह कमरा किराए पर लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। एयू में पढ़ाई के दौरान सोरांव के धारा सिंह पटेल से हुई। वह एलएलबी कर रहा है। वह जीएन झा हास्टल में रहता था धारा सिंह परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेता है। अनिल ने बताया कि धारा ङ्क्षसह ने उसे मूल अभ्यर्थी सोरांव में सेरसा सदई का पूरा गांव निवासी आशुतोष पटेल की जगह परीक्षा देने के लिए कहा और उसका फर्जी आधार कार्ड भी दिया। इसके लिए धारा ने 25 हजार रुपये देने की बात कही थी। एसटीएफ परीक्षा माफिया धारा ङ्क्षसह पटेल की तलाश कर रही है।
एमकॉम का छात्र बना सॉल्वर
रायबरेली का मोहम्मद आवेद एमकॉम कर रहा है। वह प्रतापगढ़ कुंडा के रहने वाले प्रशांत कुमार यादव की जगह परीक्षा दे रहा था। आवेद मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 28 में रहता है। उसकी मुलाकात प्रमोद से हुई। प्रमोद ने उसे सॉल्वर के रूप में परीक्षा देने के लिए तैयार किया। बदले में आवेद को पच्चीस हजार रुपये देने की बात कही।
फोटो में कराई गई थी हेरफेर
प्रमोद की फोटो में हेरफेर कराई गई थी। ताकि आवेद पकड़ा न जा सके। फोटो मिक्सिंग कटरा स्थित नलिनी फोटो स्टेट सेंटर में ऑन लाइन आवेदन करते समय की गई थी। इसके लिए सेंटर को दो हजार रुपये दिए गए थे। एसटीएफ नलिनी फोटो स्टेट सेंटर संचालक से भी पूछताछ करेगी।
दोनों परीक्षा माफिया फरार
एसटीएफ ने भले ही दोनों सॉल्वरों को गिरफ्तार कर लिया है, मगर अभी दोनों परीक्षा माफिया प्रमोद, धारा सिंह और दोनों छात्र जिनकी जगह पर परीक्षा में सॉल्वर बैठे थे उनका पकड़ा जाना बाकी है। एसटीएफ की टीम दबिश की तैयारी में है।
दो सॉल्वर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। परीक्षा पास कराने का ठेका देने वाले दोनों माफिया और दोनों छात्रों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
नवेंदू सिंह, डिप्टी एसपी एसटीएफ