प्रयागराज (ब्यूरो)। जार्जटाउन दरभंगा कॉलोनी निवासी राजेश कुमार तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को उसने बताया कि वह अध्ययन और अध्यापन व प्रॉपर्टी विक्रय एवं क्रय का काम करते हैं। इसके साथ शैक्षणिक संस्थानों के संचालक भी हैं। कहना है कि पूर्व परिचित राजेश कुमार श्रीवास्तव निवासी मालवीय रोड जार्जटाउन ने अपने मकान व कई अन्य मकानों को क्रय एवं विक्रय के लिए दिखाया था। जार्जटाउन थाने के सामने स्थित मकान को उन्होंने अपनी पत्नी नीतू श्रीवास्तव के नाम बताया था। इस बीच उसने पत्नी नीतू से भी मुलाकात कराते हुए पांच लाख रुपये का डिमांड किया। बताया कि यह पांच लाख उसने उसके खाते में दिए थे। इसके बाद लाखों रुपये भी मांगा। पूर्व परिचित होने के कारण धीरे-धीरे वह करीब 25 लाख रुपये दे दिया। इसके बाद मकान के रजिस्ट्री की बात किया। रजिस्ट्री की बात पर वह उसे टरकाने लगा। आरोप है कि रुपये मांगने पर उसके द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके पूर्व वह बुलाया और चाय में कुछ पिलाया भी था। उसके द्वारा लगाए गए इन तमाम आरोपों की तहरीर पर जार्जटाउन पुलिस आरोपित राजेश कुमार श्रीवास्तव व उसकी पत्नी नीतू श्रीवास्तव सहित दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मकान के नाम पर लाखों की ठगी करने व धमकी देने के आरोप पीडि़त द्वारा लगाए गए हैं। प्रकरण की जांच की जा रही है।
कृष्ण मोहन सिंह, प्रभारी निरीक्षक जार्जटाउन