-एलनगंज एरिया का है मामला
ALLAHABAD: एलनगंज इलाके में पिछले करीब एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। रामप्रिया रोड का ट्यूबवेल जल जलाने से पेयजल आपूर्ति करीब-करीब ठप है। इसके बाद भी अभी तक ट्यूबवेल की मरम्मत नहीं हो सकी है। वहीं एलनगंज के पार्षद नितिन यादव का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारी सुनते ही नहीं हैं।
वार्ड 35 एलनगंज में छोटा बघाड़ा के साथ ही ढरहरिया का इलाका भी आता है। जहां इन दिनों पेयजल आपूर्ति की भीषण समस्या है। रामप्रिया रोड स्थित ट्यूबवेल का पंप जलने से पेयजल आपूर्ति ठप है। वहीं वार्ड में लगे करीब 15 हैंडपंप भी पानी नहीं दे रहे हैं। जबकि इस इलाके में बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं, जो यहां रहकर पढ़ाई करते हैं।