्यड्डस्रड्डस्रद्धड्डद्व। सैनी कोतवाली क्षेत्र स्थानीय बस अड्डे के समीप नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी। इस हादसे में हेड कांस्टेबल गंभीर चोटें आईं। हादसे के कुछ घंटे बाद ही इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
जनपद रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के पूरे रानी किठांवा गांव निवासी बलवीर सिंह यादव पुत्र जगदीश प्रसाद यादव सन 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे। पिछले 10 वर्षों से वह सिराथू क्षेत्र में तैनात थे। इन दिनों वह पइंसा थाना अंतर्गत 112 पर हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। शनिवार की शाम वह ड्यूटी समाप्त कर सैनी स्थित अपने आवास जा रहे थे तभी सैनी बस स्टॉप के समीप नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगने से बलवीर सिंह छिटक कर ट्रक की पहिया के नीचे आ गए जिससे कुचलकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची सैनी पुलिस ने घायल बलबीर सिंह को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज के एसआरएन के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना होने पर परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।