प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस के मुताबिक कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना के रहने वाला एक व्यक्ति एयरफोर्स में तैनात था। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां थीं। संयोग से उसकी मौत ड््यूटी के दौरान हो गयी। उसके स्थान पर उसकी पत्नी को जॉब मिल गयी। इस परिवार के हिस्से में खुशियों के दिन कम ही थे। तभी को कुछ ही दिनो बाद तीन बेटियों को अकेला छोड़कर मां भी स्वर्ग सिधार गयीं। इसके बाद बड़ी बेटी को एयरफोर्स में नौकरी मिल गयी। इस दौरान दूर का रिश्तेदार राधेश्याम मददगार बनकर सामने आया। वह भी एयरफोर्स का इम्प्लाई था। घनश्याम ने सहकर्मी बड़ी बेटी को भरोसे में लेने के बाद बीच वाली बहन को अपने साथ ले जाने की इच्छा जतायी। कहा था कि वह उसकी परवरिश का पूरा ध्यान रखेगा। बड़ी बहन से ओके मिलने के बाद वह बीच वाली बहन को अपने साथ बम्हरौली के लाल बिहारा ले गया। इसके पहले ही उसकी पत्नी और बच्चे कानपुर जा चुके थे। युवती को घर में अकेले देखकर धीरे-धीरे उसकी नीयत बदलनी शुरू हो गयी। उसने युवती की आबरू के साथ खेलना शुरू कर दिया। इसी बीच उसने युवती की शादी मोहल्ले के ही रहने वाले युवक छोटू के साथ तय करायी तो युवती को लगा कि इस नरक से मुक्ति मिल जाएगी लेकिन किस्मत को शायद यह मंजूर नहीं था। नतीजा उसके रिलेशन की वीडियो बन गयी और उसके आधार पर उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा। मंगेतर भी उसके लाइफ में खलनायक जैसा ही बन गया था। युवती शायद सीधे किसी से यह सब कुछ शेयर करने की स्थिति में नहीं थी तो उसने अपनी बात की वीडियो बनायी और पिछले साल 11 अगस्त को फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना लालबिहारा में ही हुई थी। तब पूरे घटनाक्रम के बारे में बड़ी बहन को भी नहीं पता था तो उसने कोई विरोध दर्ज नहीं कराया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैंगिंग आने के बाद इसे आत्महत्या का ही मामला मान लिया गया और अंतिम संस्कार के बाद क्रियकर्म भी कर दिया गया।

इस तरह सामने आयी पूरी कहानी
युवती द्वारा सुसाइड किए जाने के कुछ दिन बाद उसके बैरहना वाले घर पर कोई एक चिप फेंककर चला गया था।
संयोग से इस चिप पर मृतका की बड़ी बहन की नजर पड़ गयी। उसने चित को उठा लिया और उसे डिवाइस पर एसेस किया तो चौंक गयी
इस चिप में तीन वीडियो थे। इसमें ऐसे वीडियो का जिक्र किया गया था उसे धोखे में रखकर बनाये गये थे।
इसमें उसकी न्यूड और रिलेशन बनाने वाली क्लिपिंग के होने की बात कही गयी है।
वीडियो में मृतका ने राधेश्याम पर शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप लगाया था।
वह स्पष्ट तौर पर कह रही थी कि दूर का रिश्तेदार राधेश्याम नहीं चाहता की उसकी शादी हो
वीडियो के जरिए मृतका ने बताया था कि रिलेटिव सगाई तोडऩे के लिए दबाव बना रहा था। वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।
पूरा सच जानने के बाद मृतका की बड़ी बहन ने इस पूरे मामले का खुलासा हर हाल में करने की ठान ली और तय किया कि वह बहन के कातिलों को बख्शेगी नहीं।
उसने चिप में मौजूद वीडियो को सुरक्षित किया और लेकर पहुंच गयी पुलिस अफसरों के पास
अफसरों के आदेश पर पूरामुफ्ती थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज की गयी और वीडियो क्लिपिंग को जांच के लिए लैब भेज दिया गया
लैब की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस संतुष्ट हो गयी कि आरोप में दम है और वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है।
इसके बाद पुलिस ने एयरफोर्स के कर्मचारी राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया और कड़ाई से पूछताछ की।
राधेश्याम से पूछताछ में पता चला कि रेप की घटना का वीडियो उसके मंगेतर छोटू ने ही बनाया था।
मंगेतर छोटू उसी मोहल्ले का रहने वाला है जहां मृतका अपने रिश्तेदार के साथ रहती थी
उसका आना-जाना भी राधेश्याम के घर था। संयोग से राधेश्याम ने ही उसका रिश्ता तय करवाया था
शादी की रस्में पूरी होने से पहले ही राधेश्याम और छोटे के बीच खटक गयी
इसके बाद छोटू राधेश्याम को घेरने की कोशिश में जुट गया। इसी कोशिश में उसने छिपकर वीडियो बनायी थी।
इसकी भनक लग जाने के बाद राधेश्याम ही इस रिश्ते का सबसे बड़ा विरोधी बन गया था।
उसने रिश्ता तोडऩे के लिए कहा और न तोडऩे पर वीडियो वायरल करके तोड़वा देने की बात कही थी
इसी के चलते युवती फांसी लगाकर जान से देने पर मजबूर हो गयी

चिप में मिले वीडियो की गहन छानबीन के बाद आरोपितों का नाम और चेहरा प्रकाश में आया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। प्रकाश में आए उसके मंगेतर की तलाश की जा रही है।
उपेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक पूरामुफ्ती