रायबरेली में यार्ड रिमाडलिंग और दोहरीकरण का काम चलेगा
रायबरेली के पास यार्ड रिमाडलिंग व दोहरीकरण के चलते मंगलवार से 14 सितंबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसमें त्रिवेणी एक्सप्रेस भी शामिल है, जो प्रयागराज होकर गुजरती है। यह गाड़ी चार से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
चलेगा प्री नान इंटरलाकिंग का काम
कोरोना संक्रमण थमने के बाद उत्तर रेलवे मुख्यालय ने विद्युतीकरण व दोहरीकरण के काम को तेज करने का आदेश दिया था। मंगलवार से लखनऊ रेल मंडल के रायबरेली स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग व तीन स्टेशनों का दोहरीकरण का काम शुरू हो जाएगा। यहां प्री नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग काम के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस चार से 14 सितंबर निरस्त रहेंगी। 05073 सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल का परिचालन पांच से 14 सितंबर तक रद रहेगा। 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल पांच से 14 सितंबर तक रद रहेगी। 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल चार से 13 सितंबर तक नहीं चलेगी। 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल चार से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
सेना से मिली ब्रिज के काम को अनुमति
गंगा पर शास्त्री ब्रिज के बगल में बनाए जा रहे रेलवे के टू लेन पुल के जद में सेना की कुछ जमीन आ रही थी। यह जमीन रेलवे को चाहिए थी। इसके लिए सेना और रेलवे के अफसरों के बीच सालभर से बातचीत चल रही थी। अब सेना ने जमीन के लिए सहमति दे दी है। इसलिए पुल निर्माण में तेजी जाएगी। दारागंज-झूंसी रेलखंड में गंगा पर एक और पुल निर्माणाधीन है। रेलवे ट्रैक दोहरीकरण के लिए परेड ग्राउंड की तरफ सेना द्वारा जमीन देने को लेकर सहमति नहीं बन रही थी। इसी के चलते कई बार रेलवे की ओर से पत्र भेजकर सेना के अफसरों से आग्रह किया गया था। एनईआर के जीएम वीके त्रिपाठी ने बताया कि यह मामला अब सुलझ गया है। सेना की ओर से सहमति मिल गई है। रेल विकास निगम जल्द ही यहां पर काम भी शुरू कर देगा। रामबाग रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का काम अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा। एनईआर के जीएम ने रामबाग रेल फाटक को लेकर कहा कि रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक आरओबी बनाने के बाद फाटक को दोनों ओर से बंद कर दिया जाता है।