प्रयागराज ब्यूरो । 78वें स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल, कार्यालयों और संस्थाओं की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ध्वजारोहण कर तिरंगे की आन बान शान के कसीदे गढ़े गए। बच्चों ने बढ़ चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मेधावियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। पुलिस लाइंस में पुलिस आयुक्त ने परेड की सलामी ली तो प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने चीफ गेस्ट के रूप में परेड की सलामी ली। इसमें प्रशासनिक अफसर भी शामिल हुए। हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस ने झंडारोहण किया। जिले में दिन भर देशभक्ति से ओतप्रोत प्रोग्राम आयोजित किये गये।

जीएम ने ली परेड की सलामी
उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय सूबेदारगंज में महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी ने ध्वजारोहण के साथ किया। उन्होंने इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट और गाइड, और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने उल्लेखनीय कार्यों के लिए 23 रेलकर्मियों को सम्मानित किया। पुरस्कृत कर्मियों में यातायात निरीक्षक चंद्रशेखर पाण्डेय और वरिष्ठ खंड अभियंता भाग्यश्री गुप्ता प्रमुख थे। उधर, डीआरएम ऑफिस में डीआरएम ने परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया।

कमिश्नर और डीएम ने किया ध्वजारोहण
कमिश्नर विजय विश्वास पंत व डीएम नवनीत सिंह चहल ने कमिश्नरी व कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। कमिश्नर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश एवं प्रदेश को विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करें। डीएम ने संगम सभागार में भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। उन्होंने लोगो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश १५ अगस्त, १९४७ को जब आजाद हुआ था, उस समय पूरे विश्व में यह संशय था कि क्या हम सब एकजुट रहकर, मिलजुलकर देश को आगे बढ़ा पायेंगे। हमारा देश विभिन्न जातियों, विभिन्न धर्मों एवं विविधता में एकता का देश है।