राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रयाग उत्तर के विद्यार्थी कार्य विभाग की ओर से पुलवामा में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सर जीएन झा हॉस्टल कैंपस से अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा तक पद यात्रा निकाली गई।

- सिटी के विभिन्न संस्थाओं की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पुलवामा में आतंकी वारदात में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को संडे को संगम नगरी के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां पर लोगों ने अपनी कृतज्ञता समर्पित की। हिंदी साहित्य डिजिटल मंच की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डॉ। सरोज सिंह ने कहा कि 14 फरवरी की तिथि देश के इतिहास में अत्यंत दुखद घटना के लिए याद किया जाएगा। दो साल पहले जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने कायरता पूर्ण घटना को अंजाम देते हुए सीआरपीएफ के जवानों को शहीद कर दिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

44 दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रयाग उत्तर के विद्यार्थी कार्य विभाग की ओर से पुलवामा में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सर जीएन झा हॉस्टल कैंपस से अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा तक पद यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों ने 44 दीपों का दीपदान करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।