प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कार्यक्रम अधिकारी डा। अरविन्द कुमार मिश्र ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी को अपने दैनिक जीवन में अपनी भूमिका में राष्ट्र एवं समाज का प्राथमिकता में रखना चाहिए। तभी एक सच्चे नागरिक के कर्तव्यों का पालन हो सकता है और राष्ट्रीय सेवा योजना हमें इसके लिए एक बेहतर मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवजी वर्मा ने कहा कि हमें देश के ऐसे सपूतों पर गर्व करना चाहिए और अपने समाज में कर्तव्यनिष्ठा की भावना का प्रसार करना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी, कार्यक्रम अधिकारी समेत उपस्थित अन्य प्राध्यापक बन्धु एवं स्वयंसेवकों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इसके पश्चात एनएसएस प्रभारी डा। सुमन अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।

गांधी पार्क में हुआ समापन
कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में पदयात्रा शुक्ला मार्केट, सलोरी, लाला की सरैया, भुलई का पूरा होते हुए टैक्सी स्टैण्ड से वापस आकर महाविद्यालय परिसर स्थित गांधी पार्क में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा। अंजना श्रीवास्तव, डा। मनोज कुमार दुबे, डा। नरेन्द्र सिंह, डा। अविनाश पाण्डेय एवं डा। विकास कुमार, डॉ उदय सिंह भदौरिया तथा चन्द्र प्रकाश, रणविजय, विशाल, मुकेश, संयोगिता, रसिका, मुस्कान, अवन्तिका, तनु, वेदिका, पूजा आदि स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।