प्रयागराज (ब्यूरो)। संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नाट्य संस्था स्पशर््ा फिजिकल आर्ट एंड कल्चर द्वारा चंद्रशेखर आजाद पार्क में नाटक शहीद उधम सिंह की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कल्पना सहाय ने दीप जला कर किया। राजकुमार व ज्ञान चंद्र के निर्देशन मेें इसका मंचन किया गया। कलाकारों ने शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेला।
मरने वालो का बाकी यही निशा होगा गाया। इन लाइनों को सुन दर्शकों ने तालियां बज कर कलाकारों का हौसला बढाया। सचिव सीमा रंजन ने बताया कि यह नाटक 13 अप्रैल 1919 जलिया वाला बाग हत्या कांड की याद दिलाता है। अंग्रेजों के दमन से पूरा देश सहम गया था। शहीद उधम सिंह ने जनरल डायर को मार कर बदला लिया। मंच पर हिमांसू पटेल, उदय, सतपाल,राहुल, सौरभ, महेश आदि कलाकारों ने प्रस्तुति दी।