प्रयागराज ब्यूरो । कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। यही कारण है कि महज नौ दिन में बीस नए मरीजों ने दस्तक दी है। सबसे अहम यह कि दिल्ली की यात्रा पर जाने वाले खास सावधानी बरतें। क्योंकि अब तक मिले मरीजो में आधा दर्जन दिल्ली से लौटकर आए हैं और जब इनको लक्षण आए और जांच कराई तो पाजिटिव पाए गए। डॉक्टर्स का कहना है कि अब जबकि कोरोना के केस बढ रहे हैं, ऐसे में यात्रा के दौरान एहतियात बरतना जरूरी है।
माइल्ड सिम्पटम्स के साथ कर रहा अटैक
इस बार कोरोना पहले की तरह घातक नही है। इसके लक्षण पूरी तरह से माइल्ड हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि जिन मरीजों की जांच में कोरोना मिला है उनमें सर्दी, जुकाम और गले में खराश के लक्षण दिख रहे हैं। अब तक कुल बीस संक्रमित सामने आए हैं और इनमें से आधा दर्जन मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री तलाशी गई तो इन्होंने दिल्ली से लौटकर आने की बात स्वीकार की। हालांकि एक मरीज को इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दर्जन ऐसे मरीज हैं जिनको सर्जरी कराना था और जांच में वह कोरोना पाजिटिव मिले हैं।
घर पर चल रहा है इलाज
कुल 19 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज घर पर चल रहा है। इन्हे होम आइसोलेशन में रखा गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि रोजाना इन मरीजों का फीड बैक लिया जा रहा है। इनमें से सभी नार्मल हैं और आइसोलेशन पूरा होने के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सभी को निर्धारित प्रोटोकाल के हिसाब से दवाएं दी जा रही हैं। गंभीर मरीजों के इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में 23 बेड आरक्षित किए गए हैं। जरूरत पडऩे पर मरीजों का भर्ती कराया जाएगा।
दिसंबर से बंद है कोरोना टीकाकरण
एक ओर कोरोना फिर से बाहें पसार रहा है तो दूसरी ओर कोरोना टीकाकरण दिसंबर से बंद चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर में 44 हजार कोरोना टीके की डोज आई थी और इसके बाद से सप्लाई बंद है। ऐसे में प्रिकाशन डोज का आंकड़ा नही बढ़ रहा है। लोग केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण की जानकारी मांग रहे हैं लेकिन उनको उचित जवाब नही दिया जा रहा है।
ऐसे करें कोरोना से बचाव
- सर्दी, जुकाम और गले में खराश होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
- अधिक परेशानी होने पर निकट केंद्र पर कोरोना की निशुल्क जांच कराएं।
- पाजिटिव आने पर खुद को आइसोलेट कर लें और दूसरों से दूरी बनाए रखें।
- खांसने और छीकने वाले व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, हो सके तो मास्क का यूज करें।
दिसंबर के बाद से हमारे पास वैक्सीन नही आई है। इसलिए लोगों का वैक्सीनेशन रुका हुआ है। जब सरकार वैक्सीन उपलब्ध कराएगी तो लाभार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ। तीरथ लाल, वैक्सीनेशन प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज
रोजाना कोरोना की जांच कराई जा रही है। जो मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं उनको होम आइसोलेशन पर रखा जा रहा है। गंभीर मरीजों के लिए एसआरएन अस्पताल में बेड आरक्षित किए जा रहे हैं।
डॉ। एके तिवारी, जिला कोरोना प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज