प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
प्रदूषण, वैधता, बीमा और परमिट की पड़ताल करने के लिए सिविल लाइंस और प्रयाग बस स्टैंड दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के टीम पहुंची।
शहर से दूसरे जिले जाने व आनी वाली बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी70 ईटी 7858 है, की एम परिवहन एप के माध्यम से पड़ताल की गई तो पता चला कि बस का परमिट फेल है। प्रदूषण तक खत्म है। यूपी43 टी 7287 बस का बीमा खत्म मिला। यूपी 78 एफटी 9283 का बीमा एक साल पहले ही खत्म हो गया था। इस बस का बीमा 28 जनवरी 2021 डेट को ही खत्म हो गया था। यूपी91 टी 3884 बस का बीमा से लेकर प्रदूषण परमिट सब खत्म था। इन बसों में सवार करने वाले यात्री जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे थे। इन बसों के ड्राइवर और कंडक्टर से बातचीत की गई। उनका एक ही कहना था कि विभाग को जानकारी दी गई है। मगर कोई एक्शन नहीं हुआ है। हम लोग तो कर्मचारी हैं जो आदेश मिलता है। वहीं करते है।

प्रशासन कर रहा है अनदेखी
शहर में चलने वाली प्राइवेट वाहन स्वामियों से परिवहन विभाग के द्वारा प्रतिदिन हजारों रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले जा रहे है। मगर विभाग के बसों को न तो चौक चौराहों पर कोई रोकने वाला है न ही महाअभियान के दौरान चेकिंग की जाती है। जिस वजह से कई बस परमिट, प्रदूषण, और इंश्योरेंस में फेल होने के बाद भी सड़क पर दौड़ रही है।

सभी वाहनों की जांच कराई जाएगी, अगर बस बीमा इंश्योरेंस फेल है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। नियम सबके लिए बराबर है।
राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन प्रयागराज