प्रयागराज (ब्यूरो)।महाकुंभ से पहले कैंटोनमेंट बोर्ड के रहने वालों को ट्रामा सेंटर और कैंसर यूनिट की सुविधा मिल सकती है। इससे लाखों लोगों को बेहतर इलाज का लाभ मिलेगा। कैंट बोर्ड ने इसके लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है जिसे जल्द ही अनुमति मिल सकती है। इसके लिए सरकार से तीन करोड़ रुपए मांगे गए हैं। कैंसर यूनिट के लिए टाटा कैंसर हॉस्पिटल की प्रबंध समिति से संपर्क किया गया है, जो यहां यूनिट तैयार करने में मददगार साबित होगी।

प्रतिनिधि मंडल ने किया दौरा
हाल ही में टाटा कैंसर हॉस्पिटल के एक प्रतिनिधि मंडल ने हाल ही में छावनी सामान्य अस्पताल का दौरा किया। जिसके बाद लगभग 90 फीसदी प्रस्तावों पर सहमति बन गई है। माना जा रहा है कि महाकुंभ से पहले यहां कैंसर के मरीजों की जांच के साथ फालोअप की सुविधा भी मिलने लगेगी। बता दें कि छावनी एरिया में स्थित सामान्य अस्पताल में कैंसर यूनिट की मांग पहले से चल रही थी। कैंसर यूनिट में टाटा कैसर अस्पताल के एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। साथ ही इसकी जिम्मेदारी कैंट प्रशासन की होगी। वही इसकी देखरेख का पूरा काम संभालेंगे।
25 बेड का होगा ट्रामा सेंटर
छावनी सामान्य अस्पताल के पीछे खाली पड़ी पुरानी इमारत को ट्रामा सेंटर का रूप देने की तैयारी चल रही है। पहले यहां 25 बेड का सेंटर चलाया जाएगा। इसके साथ ही ईएमओ की तैनाती भी यहां पर की जायेगी। ट्रामा सेंटर में सभी आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण मौजूद रहेंगे। अभी तक गंभीर मामलों के लिए मरीज एसआरएन अस्पताला का चक्कर काट रहे हैं। यहां पर ट्रामा सेंटर बनने के बाद मरीजों को खासी राहत मिलेगी। मार्ग दुर्घटना में घायल गंभीर मरीज व अन्य रोगियों को यहां पर भर्ती किया जायेगा।

गंभीर रोगियों को समय रहते बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए ट्रामा सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके अलावा कैंसर यूनिट को भी अस्पताल परिसर में स्थापित किया जायेगा। इन दोनों प्रोजेक्ट को शुरू करने की तैयारी लगातार चल रही है। उम्मीद है हमें इसमें सफलता भी जल्द ही मिलेगी।

मो। समीर इस्लाम, सीईओ, छावनी परिषद।