प्रयागराज (ब्यूरो)। अतरसुइया इलाके के रानीमण्डी गंगादास मोहल्ला निवासी प्रमोद माहेश्वरी पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। परिवार में उनकी पत्नी व तीन बेटियां हैं। शादी के बाद बेटियां ससुराल चली गईं और वहीं पर हैं। यहां घर पर वह पति पत्नी ही रहते हैं। बताते हैं कि प्रमोद पत्नी के साथ किसी तीर्थ स्थित पर दर्शन के लिए गए हुए हैं। उनके घर में ताला बंद था। इस बीच चोर ताला तोड़कर उनके घर का सारा सामान समेट ले गए। आलमारी से लेकर अटैची व एक-एक रैक तक को चोर खंगाले। इसके बाद बर्तन तक समेट कर चंपत हो गए। सुबह पड़ोसी टूटा हुआ ताला देखकर सूचना पुलिस को व प्रमोद को दिए। ट्रांसपोर्टर के आने पर ही यह मालूम चलेगा कि चोरी कितने लाख की हुई है। थाना प्रभारी योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सूचना ट्रांसपोर्टर को दे दी गई है।
राजापुर में दबे पांव घर में घुसा चोर
कैंट एरिया के राजापुर मोहल्ला निवासी अधिवक्ता संतलाल मिश्रा के घर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। बताते हैं कि गुरुवार भोर अधिवक्ता की बहू उठी और पानी भरने के लिए टुल्लू चलाई। टुल्लू चलाने के बाद वह घर के अंदर चली गई। इसी बीच रेकी कर रहा चोर दबे पांव मौका पाकर घर में घुस गया। घर के लोगों को सोते हुए देखकर चोर कमरे में बाहर से कुंडी लगा दिया। इसके बाद इत्मिनान से पूरे घर को खंगाला। नींद से उठे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। फोन से किसी को बुलाकर दरवाजा खुलवाए तो घर में हुई चोरी देखकर सभी सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि कुल करीब चार लाख 70 हजार से भी अधिक की चोरी हुई है।