- कोरोना के चलते घरों में दुबके लोगों को कई घंटे अंधेरे में गुजारना पड़ा

क्कक्त्रन्ङ्घन्द्दक्त्रन्छ्व: शहर के प्रमुख बाजार चौक और लोकनाथ के बीच उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब एक विद्युत ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धू-धूकर जल उठा। ट्रांसफार्मर से धुआं व तेज लपटों के उठने पर सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। लोग छिटक रही चिंगारी व धमाके होने से सहम गए। सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी होने से फौरन ट्रैफिक रोक दिया गया। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाडि़यों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटों की चपेट में आने से ट्रांसफॉर्मर के केबल और कुछ पा‌र्ट्स जलकर खाक हो गया। इसके चलते हजारों घरों में शाम तक अंधेरा रहा। इसके साथ ही आसपास के मोहल्लों की बिजली सप्लाई ठप कर दी गई।

खोवा मंडी के बाद लोकनाथ में जला ट्रांसफार्मर

कोतवाली एरिया के खोवा मंडी में मंगलवार देर रात 630 केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिससे पूरी रात हजारों घरों में अंधेरा पसरा रहा। बुधवार दोपहर 12 बजे ट्रांसफार्मर को ठीक कर बिजली आपूíत बहाल की गई। तभी एक घंटे बाद दोपहर एक बजे बिजली विभाग को सूचना मिली कि चौक और लोकनाथ के बीच में लगे 630 केवीए के ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई। बिजली विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आग की लपटें और धमाके देख आसपास के लोग सहम गए। ट्रांसफार्मर से निकलने वाली चिंगारी के चलते ट्रैफिक को रोक दिया गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने आग पर काबू पाया। पावर हाउस के एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि दोनो ट्रांसफार्मर सुरक्षित है। बस केवल और ट्रांसफार्मर के कुछ पा‌र्ट्स जल गए है। जिन को बदलने का काम चल रहा है। शाम सात बजे ट्रांसफार्मर ठीक करके बिजली आपूíत को बहाल किया गया। इस दौरान खोवा मंडी स्थित हजारों घरों को दस घंटे और लोकनाथ व चौक एरिया के लोगो को पांच घंटे अंधेरी का सामना करना पड़ा। लोगों की माने तो कोरोना के चलते घरों में रहने पर समय काटना इस गर्मी में पहाड़ जैसा लग रहा था।

ट्रांसफॉर्मर में आग कैसे लगी, फिलहाल बता पाना मुश्किल है। परीक्षण खंड के अभियंता इसकी जांच कर रिपोर्ट देंगे। वैसे ट्रांसफॉर्मर के केबल और कुछ पा‌र्ट्स जल ही चुका है। कुछ इलाकों में आपूíत बहाल कर दी गई है।

विनोद गंगवार, मुख्य अभियंता