प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह को शहर के जार्जटाउन से हटाकर नैनी थाने की कमान सौंपी गई है। होली के दिन व उसके आसपास बढ़ी घटनाओं को देखते हुए उन्हें जार्जटाउन की कमान सौंपी गई थी। बढ़ती घटनाओं व पुलिस की लापरवाही को देखते हुए नैनी के प्रभारी निरीक्षक रहे सुरेंद्र कुमार वर्मा को प्रभारी यूपी-112 बना गया। डॉयल 112 के प्रभारी रहे वीरेंद्र कुमार सोनकर को खीरी थाने की कमान सौंपी गई है। करेली के थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम को थाना माण्डा भेजा गया। करेली में ही अतिरिक्त निरीक्षक रहे रामाश्रय यादव को थाने का प्रभारी बना दिया गया है। पुलिस लाइंस में रहे निरीक्षक अनिल कुमार को बारा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह माण्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे अरुण कुमार को विवेचना सेल अपराध शाखा भेजा गया। विवेचना सेल अपराध शाखा में रहे यशपाल सिंह को फूलपुर का थानेदार बनाया गया है। निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा को थाना प्रभारी खीरी से हटा कर विवेचना सेल अपराध शाख भेजा गया। बारा के प्रभारी निरीक्षक रहे निरीक्षक कमलेश कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक हंडिया बनाए गए। पुलिस लाइंस में रहे निरीक्षक सुनील कुमार बाजपेयी को अतिरिक्त निरीक्षक थाना झूंसी बनाया गया। मेजा के थाना प्रभारी रहे धीरेंद्र सिंह को एसएसपी ने जार्जटाउन थाने का प्रभार सैंपा है। थानाध्यक्ष फूलपुर रहे अमित कुमार राय अब विवेचना सेल अपराध शाखा में काम देखेंगे।

कई एसआई को मिला चार्ज

कई महीने से पुलिस लाइंस में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह को शहर के शाहगंज थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि शाहगंज थानाध्यक्ष रहे अरविंद कुमार राय सरायइनायत के प्रभारी बनाए गए हैं। थानाध्यक्ष सरायइनायत सुशील कुमार दुबे व उप निरीक्षक थाना नवाबगंज बनाए गए हैं।

सोरांव थाने की चौकी बडग़ांव कलंदरपुर की जिम्मेदारी महावीर सिंह को सौंपी गई है।

उप निरीक्षक निखिलेश कुमार तिवारी को चौकी यूनाइटेड थाना औद्योगिक क्षेत्र से हटाकर थाना धूमनगंज भेजा गया।

दिवाकर सिंह को दारागंज चौकी बक्सी से करछना के भीरपुर चौकी प्रभारी बनाए गए।

भीरपुर चौकी प्रभारी रहे राम बहादुर को दारागंज की बक्शी चौकी का प्रभार सौंपा गया।

खुल्दाबाद की कर्बला चौकी पर रहे जगनारायण को उसी चौकी का प्रभारी बना दिया गया।

उपनिरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को पुलिस लाइंस से थरवई थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है।

थाना मेजा में रहे दरोगा अतुल कुमार मिश्र को यूनाइटेड चौकी थाना औद्योगिक क्षेत्र का प्रभारी नियुक्ति किया गया है।

पुलिस लाइंस में रहे उप निरीक्षक महेश मिश्र चौकी प्रभारी राजरूपपुर थाना धूमनगंज, दरोगा सचिंद्र यादव चौकी प्रभारी डांडी नवाबगंज भेजे गए।

रामबहादुर वर्मा थाना पुलिस लाइंस से सिविल लाइंस थाना, आशीष कुमार यादउव चौकी प्रभारी डिघिया थाना माण्डा बनाए गए।